newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS 1st T20: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दिया 209 रन का विशाल लक्ष्य, हार्दिक ने खेली हार्ड हिटिंग पारी

IND vs AUS: भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए। रोहित मात्र 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने भी ‘तू चल मैं आता हूं’ वाली बात को सिद्ध करते हुए केवल 2 रन बनाकर आपना विकेट गवां दिया।

नई दिल्ली। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहला मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए। रोहित ने मात्र 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद विराट भी तू चल मैं आता हूं वाली बात को अपनाते हुए जल्दि आउट हो गए। विराट कोहली ने 2 रन बनाकर अपना विकेट नेथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल बहुत समय बाद अपने रंग में नजर आए। केएल राहुल ने अपनी पारी में 35 गेंदों में शानदार 55 रन बनाए। ये भारतीय टीम के लिए एक शुभ संकेत था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी की शानदार झलकियां दिखाते हुए 25 गेंदों पर 46 रन तूफानी पारी खेली।

हार्दिक ने खेली ताबड़तोड़ पारी

केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बाद भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी का मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ पारी खेली। हार्दिक ने अपनी पारी में महत्वपूर्ण 30 गेंदों पर 70 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। हार्दिक की इस पारी के बदौलत भारतीय टीम 208 रनों का विशाल स्कोर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने रखी। 200 के उपर के स्ट्राइक रेट से हार्दिक ने बल्लेबाजी क्रम के निचले पायदान पर आकर बनाए। हार्दिक की इस पारी के बाद अब भारतीय टीम के पहले से चलती आ रही एक शानदार फिनिशर की समस्या भी खत्म होते हुए दिखाई दे रही है।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 209 रन बनाने होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। पंत की जगह दिनेश कार्तिक और बुमराह की जगह इस मैच में वापसी करने वाले उमेश यादव को टीम में रखा गया है।