newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI ने ड्रीम 11 को आईपीएल टाइटल स्पांसर बनने की औपचारिक घोषणा की

फैंटेसी स्पोर्ट प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 (Dream 11) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का टाइटल स्पांसर होगा। आईपीएल संचालन परिषद ने बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा की।

नई दिल्ली। फैंटेसी स्पोर्ट प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 (Dream 11) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का टाइटल स्पांसर होगा। आईपीएल संचालन परिषद ने बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा की। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होना है। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, “हम ड्रीम11 का आईपीएल के 2020 संस्करण के लिए टाइटल स्पांसर के रूप में स्वागत करते हैं। ड्रीम 11 अब आईपीएल के आफिशियल पार्टनर से अपग्रेड होकर टाइटल स्पांसर बन गई है, जो आईपीएल के बड़े ब्रांड होने का सबूत है। एक डिजिटल ब्रांड के तौर पर इससे उन्हें घर में बैठकर मैच देख रहे प्रशंसकों से ऑनलाइन जुड़ने का शानदार मौका मिलेगा।”

BCCi

ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ और सह संस्थापक हर्ष जैन ने कहा, ” 2008 में आईपीएल के लॉन्च ने ड्रीम 11 के विचार को जन्म दिया। खेल प्रेमियों के रूप में, हम आईपीएल प्रशंसकों को फैंटेसी स्पोर्ट क्रिकेट की पेशकश करना चाहते थे ताकि वे उस खेल के साथ जुड़ सकें जिससे वे प्यार करते हैं और अपने खेल ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करते हैं। भारतीयों द्वारा विशेष रूप से भारतीय खेल प्रेमियों के लिए भारत में बनाए गए भारतीय ब्रांड के तौर पर हम आईपीएल टाइटल स्पांसर बनने का मौका देने के लिए बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हैं।”

इससे पहले, ड्रीम 11 और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच बुधवार को हुई एक मैराथन बैठक के बाद इस बात पर सहमति बनी कि ड्रीम11 ‘केवल इस साल के लिए’ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटल स्पांसर होगा। सूत्रों के अनुसार, ड्रीम 11 तीन साल के लिए आईपीएल का टाइटल स्पांसर बनना चाहता था लेकिन बीसीसीआई ने इसमें ‘रुचि नहीं दिखाई।’

ipl stadium

ड्रीम 11 ने आईपीएल के टाइटल स्पांसर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी। ड्रीम 11 से पहले वीवो आईपीएल की टाइटल स्पांसर थी, लेकिन वीवो को चीन के साथ खराब कूटनीतिक रिश्तों के कारण बीसीसीआई से अलग होना पड़ा था। वीवो का बीसीसीआई के साथ पांच साल (2018-2022) के लिए 2000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का करार था।