newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC 2023 Final: विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, अजिंक्य रहाणे को मिली एंट्री तो सूर्यकुमार यादव बाहर

WTC 2023 Final: टीम की कप्तानी की कमान रोहित शर्मा ने संभाली है जबकि उप कप्तान का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए टीम की घोषणा कर दी है। मंगलवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और पूरी टीम स्वैक्ड की लिस्ट भी जारी कर दी हैं। खास बात ये है कि इस बार टीम में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है, जो बीते दिन आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे थे। तो चलिए जानते हैं कि 15 सदस्यीय टीम में किस- किस को जगह मिली है।

WTC

कौन-कौन है टीम में शामिल

टीम की कप्तानी की कमान रोहित शर्मा ने संभाली है जबकि उप कप्तान का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। टीम में शुभमन गिल, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी,चेतेश्वर पुजारा,केएस भरत (विकेटकीपर),विराट कोहली, मोहम्‍मद सिराज, जयदेव उनादकट,अजिंक्य रहाणे,रवींद्र जडेजा, केएल राहुल,उमेश यादव रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। टीम की कमाल हर बार की तरह रोहित शर्मा को सौंपी गई हैं।

 सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर

बात अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल की करें तो ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मैच लंदन के द ओवल मैदान में 7-11 जून को खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023  के लिए टीम स्वैक्ड में इस बार काफी बदलाव किया गया है। टीम में सूर्यकुमार यादव को आउट करते हुए अजिंक्य रहाणे को रखा गया है ,जबकि श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। बता दें कि इस बार आईपीएल में ,अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए अपनी हारती हुई टीम को जीता दिया, जबकि सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए। शायद यही वजह रही है कि उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखने पड़ा है।