
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं, टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैस कमिंस के पक्ष में गिरा था, जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया की ओर से पहले बल्लेबाजी करने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए, लेकिन 47 रन पर ही रोहित आउट हो गए। जिसके बाद विराट आए, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। विराट भी 50 रन पर आउट हो गए। वहीं, श्रेयस अय्यर भी उम्मीदें पर खरे नहीं उतर पाए। खैर, जैसे-तैसे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया 241 रन का स्कोर दिया। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी जारी है।
वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने बॉलीवुड सहित कई अन्य दिग्गज पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने पहुंच चुके हैं। फिलहाल, वो मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर, किंग खान शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मैच देखने पहुंचे हैं। सभी कुल मिलाकर टीम इंडिया की हौसला आफजाई कर रहे हैं, लेकिन इस बीच बीसीसीआई पर आरोप है कि उलने पूर्व खिलाड़ी कपिल देव का अपमान किया है।
दरअसल, एक तरफ जहां सभी दिग्गज वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने गए, लेकिन कपिल देव मैच देखने नहीं पहुंचे। इस बारे में जब उनसे मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो फाइनल का यह मैच देखने जाना चाहते हैं। वो तो यह भी चाहते थे कि 1983 के वर्ल्ड कप के सभी खिलाड़ियों को फाइनल का मुकाबला देखने के लिए आमंत्रित किया जाए, लेकिन बीसीसीआई ने शायद हमें बुलाना जरूरी नहीं समझा। वहीं, कपिल द्वारा मीडिया को दिए इस बयान के बाद बीसीसीआई को लोगों को कोप का शिकार होना पड़ रहा है।