newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI Test Cricket : इंग्लैंड के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत से गदगद बीसीसीआई ने टेस्ट खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना

BCCI Test Cricket : बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की, जो मौजूदा मैच फीस के ऊपर खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त पुरस्कार होगा।

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड पर भारतीय टीम की जबर्दस्त जीत से गदगद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की, जो मौजूदा मैच फीस के ऊपर अतिरिक्त पुरस्कार होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे पुरुष टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ यानी टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसका उद्देश्य हमारे एथलीटों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है।

उन्होंने आगे लिखा कि 2022-23 सीजन से शुरू होकर ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ टेस्ट मैचों के लिए मौजूदा 15 लाख रुपये की मैच फीस के ऊपर एक अतिरिक्त इनाम संरचना के रूप में काम करेगी। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक मैच के लिए मौजूदा 15 लाख रुपये की फीस बढ़ाकर 45 लाख रुपये की जो एक सत्र में सात या इससे अधिक टेस्ट मैच में हिस्सा लेते हैं।

वहीं 50 फीसदी मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को कुल 30 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे जबकि इतने ही मैचों में टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख प्रति मैच मिलेंगे। वहीं, अगर कोई खिलाड़ी 50 फीसदी से कम मैच खेले तो उसे कोई भी इंसेंटिव नहीं मिलेगा, सिर्फ मैच फीस 15 लाख रुपये प्रति मैच ही मिलेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम पिछले महीने बीसीसीआई के एक निर्देश के मद्देनजर आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेटरों को जब वे राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों, तब घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया था।