खेल
U19 T20 World Cup W : बेटियों की जीत से गदगद हुआ BCCI, विश्वविजेता टीम को 5 करोड़ के ईनाम के साथ कर दिया ये बड़ा ऐलान
U19 T20 World Cup W : अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत कर इतिहास रच दिया है है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर नई कहानी लिखी है।
नई दिल्ली। महिला टी20 विश्व कप अंडर-19 में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद देश भर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई भारतीय टीम की इस जीत से बेहद खुश नजर आ रहा है और बधाई संदेश भारतीय टीम को भेजे जा रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई की ओर से भी ऐतिहासिक जीत के ऊपर टीम को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल, BCCI सचिव जय शाह ने अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ के लिए ₹50000000 की घोषणा की है इसके साथ ही जयेश शाह ने अंडर-19 टीम को अहमदाबाद में 1 फरवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 को देखने के लिए आने का न्यौता दिया है।
🚨 BCCI Secretary @JayShah announces INR 5 crore for the #U19T20WorldCup winning Indian team and support staff while also inviting the team to witness the 3rd T20I between India and New Zealand on February 1 in Ahmedabad.
📸 @BCCIWomen pic.twitter.com/PiKyl9QYaK
— RevSportz (@RevSportz) January 29, 2023
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत कर इतिहास रच दिया है है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर नई कहानी लिखी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया