newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Team India’s International Home Season Schedule For 2025 : बीसीसीआई ने 2025 में टीम इंडिया की मेजबानी में होने वाले इंटरनेशनल मैचों का जारी किया शेड्यूल

Team India’s International Home Season Schedule For 2025 : इस साल टीम इंडिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। जबकि दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मैच, तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की भारत मेजबानी करेगा। अक्टूबर 2025 से लेकर दिसंबर 2025 के बीच यह सभी मैच खेले जाएंगे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2025 के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। आगामी सत्र में टीम इंडिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। जबकि दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मैच, तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की भारत मेजबानी करेगा। अक्टूबर 2025 से लेकर दिसंबर 2025 के बीच यह सभी मैच खेले जाएंगे। इसके लिए तारीख, समय और वेन्यू की घोषणा भी बीसीसीआई ने कर दी है।

बीसीसीआई के मुताबिक 2 अक्टूबर 2025 को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा जो 6 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। तीन दिनों के अंतराल के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा जो 14 अक्टूबर तक चलेगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जाएगा। 14 अक्टूबर को मैच की समाप्ति के साथ वेस्टइंडीज का भारतीय टूर खत्म हो जाएगा। इसके बाद 14 नवम्बर से 18 नवम्बर के बीच भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच नई दिल्ली के स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट का आयोजन होगा जो कि 22 नवम्बर को शुरू होगा और 26 नवम्बर तक चलेगा।

टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी जिसका पहला मैच 30 नवम्बर को रांची में, दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा तथा आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विजाग में खेला जाएगा। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज भी होगी। पहला टी20 कटक में 9 दिसंबर, दूसरा टी20 चंडीगढ़ में 11 दिसंबर को, तीसरा टी20 धर्मशाला में 14 दिसंबर को, चौथा टी20 लखनऊ में 17 दिसंबर को और पांचवां टी20 अहमदाबाद में 19 दिसंबर को होगा।