
नई दिल्ली। भारत की पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है। बीसीसीआई ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया अगस्त में बांग्लादेश जाएगी। वहां भारत और मेजबान बांग्लादेश की टीम के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे मैच 17 अगस्त को मीरपुर में, दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त को मीरपुर में और तीसरा वनडे मैच 23 अगस्त को चट्टोग्राम स्टेडियम में होगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त को चट्टोग्राम स्टेडियम से होगी।
Dates announced for #TeamIndia‘s tour of Bangladesh.
The Senior Men’s Team will play three T20Is and as many ODIs against Bangladesh.#BANvIND pic.twitter.com/xRnQa0BlZL
— BCCI (@BCCI) April 15, 2025
इसी तरह भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच 29 अगस्त को मीरपुर में और तीसरा अंतिम टी20 भी मीरपुर में 31 अगस्त को खेला जाएगा। बांग्लादेश में भारत की यह पहली टी20 सीरीज होगी। हालांकि बीसीसीआई ने अभी सिर्फ मैचों का शेड्यूल जारी किया है। टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली चूंकि पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं इसलिए वो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड जाएगी। मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज जून के महीने में शुरू होगी और 4 अगस्त को आखिरी टेस्ट खत्म होगा।
इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड से भारत वापस लौटेगी। फिर यहां कुछ दिन के रेस्ट के बाद खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए रवाना हो जाएंगे। बांग्लादेश दौरे से वापस आने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। जबकि दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मैच, तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की भारत मेजबानी करेगा। यह सभी मैच अक्टूबर 2025 से लेकर दिसंबर 2025 के बीच खेले जाएंगे।