newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jay Shah Prediction On Rohit Sharma: ‘रोहित शर्मा की कप्तानी में अब हम…’, बीसीसीआई सचिव जय शाह की एक और भविष्यवाणी

Jay Shah Prediction On Rohit Sharma: बीसीसीआई के सचिव जय शाह की एक भविष्यवाणी सही हो गई और भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। अब जय शाह ने फिर भविष्यवाणी की है। पिछले दिनों ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका और कैरिबियाई देशों में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।

नई दिल्ली। बीसीसीआई के सचिव जय शाह की एक भविष्यवाणी सही हो गई और भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। अब जय शाह ने फिर भविष्यवाणी की है। जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए ये भविष्यवाणी की है। जय शाह ने भविष्यवाणी के अंदाज में कहा कि उनको भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतेंगे।

जय शाह ने अपने वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप में जीत को कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को समर्पित किया और कहा कि पिछले एक साल में ये भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरा फाइनल मुकाबला था। जय शाह ने कहा कि जून 2023 में हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारे। लगातार 10 जीत के बाद भी नवंबर 2023 में हम कप नहीं जीत सके। मैंने राजकोट में बोला था कि हम जून 2024 में कप भी जीतेंगे और दिल भी। जय शाह ने कहा कि हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया। जय शाह ने अपने वीडियो में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और सूर्य कुमार यादव को मैच का रुख भारत के पक्ष में पलटने के लिए धन्यवाद भी दिया।

बता दें कि पिछले दिनों ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका और कैरिबियाई देशों में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम एक भी मैच नहीं हारी। उसने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को हराया। अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में पराजित किया। फिर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका जैसी शानदार टीम पर भी 7 विकेट से जीत दर्ज की। टी20 फाइनल में जीत के लिए रणनीति बनाने पर कप्तान रोहित शर्मा की जबरदस्त तारीफ हो रही है। वहीं, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के खेल पर भी फैंस झूमे। जबकि, गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी टीमों पर दबाव बनाए रखा और खूब विकेट चटकाए। जबकि, फाइनल में सूर्य कुमार यादव ने शानदार कैच लेकर भारत की झोली में जीत डाल दी।