newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023: विश्व कप में बीफ पर ‘बैन’, सभी टीमों को बिरयानी समेत परोसे जाएंगे ये खास व्यंजन

World Cup 2023: पीटीआई की खबर के मुताबिक, विश्व कप खेलने आ रही किसी भी टीम को बीफ नहीं परोसा जाएगा। खिलाड़ियों की प्रोटीन को विशेष ध्यान दिया गया है। सभी टीमों को बिरयानी समेत खास व्यंजन परोसे जाएंगे। वहीं हैदराबाद में रुकी पाकिस्तानी टीम की खाने का मेन्य भी सामने आया है।

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में किया जा रहा है। वहीं क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ कहने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने कई टीमें भारत आ गई है। बुधवार को पाकिस्तानी टीम भी विश्व कप खेलने के लिए भारत पहुंची चुकी है। पाक टीम का कड़ी सुरक्षा के बीच जोरदार अंदाज में स्वागत किया गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी प्लेयर्स को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कप्तान बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ियों का खास अंदाज में स्वागत किया गया। दरअसल पाक खिलाड़ियों को भगवा शॉल पहनाया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। उधर में शानदार तरीके से स्वागत करने पर पाक खिलाड़ी ने खुशी भी जाहिर की। इसी बीच अब विश्व कप 2023 में खिलाड़ियों को खाने का मेन्यू सामने आया है।

हैदराबादी बिरयानी समेत परोसे जाएंगे ये खास व्यंजन

पीटीआई की खबर के मुताबिक, विश्व कप खेलने आ रही किसी भी टीम को बीफ नहीं परोसा जाएगा। खिलाड़ियों की प्रोटीन को विशेष ध्यान दिया गया है। सभी टीमों को बिरयानी समेत खास व्यंजन परोसे जाएंगे। वहीं हैदराबाद में रुकी पाकिस्तानी टीम की खाने का मेन्य भी सामने आया है। खिलाड़ियों को लैंब चॉप्स, मटन करी, हैदराबादी बिरयानी, ग्रिल्ड फिश, बटर चिकन और वेजिटेबल पुलाव शामिल किया गया है। बता दें कि 2 हफ्ते तक पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में रुकेगी।

बता दें कि विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से हो रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा। विश्व कप से पहले पाकिस्तानी टीम दो वार्मअप मुकाबले खेलेगी।