Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले जान लें दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी, पाक का ये गेंदबाज हो सकता है बाहर

Ind Vs Pak: ऐसे में भारतीय टीम उस हार को भूलकर इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले सभी क्रिकेट प्रशंसकों की नजर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर है। 

Avatar Written by: August 16, 2022 2:18 pm
rohit and babar

नई दिल्ली। आने वाली तारीख 27 अगस्त से एशिया कप होने जा रहा है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर विश्व की नजर है। पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के मैच काफी रोमांचक माना जाता है और ऐसा होता भी है। 28 अगस्त को भारतीय टीम अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस बार उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को धूल चटाने में कामयाब होगी। इससे पहले ये दोनों टीमें टी-20 विश्व कप 2021 में एक दुसरे के खिलाफ दिखी थी। इस मैच पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट रहते करारी हार दी थी। अब करीब दस महीने बाद भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ मैदान में दिखेंगी। ऐसे में भारतीय टीम उस हार को भूलकर इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले सभी क्रिकेट प्रशंसकों की नजर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर है।

babar azam and virat kohli

बुमराह बाहर तो कोहली अंदर

एशीया कप के लिए पहले ही भारत के दृष्टिकोण से एक बुरी खबर सामने आ चुकी है। दरअसल, भारतीय गेंदबाजी की जान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इस हिसाब से भारतीय टीम को गेंदबाजी के लिहाज से एक बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अगर बात करे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तो वो एशिया कप में टीम का हिस्सा होने वाले हैं। बता दें कि कोहली भारत के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन पिछले दो सालों से वो अपनी सही फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उनका एशिया कप में रन बनाना टीम के लिए बेहत महत्वपूर्ण होगा।

jasprit bumrah

शाहीन अफरीदी हो सकते हैं बाहर

पाकिस्तान की टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकते हैं सिवाय तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के, क्योंकि अफरीदी अभी चोटिल हैं। ऐसे में यदि वह चोट से उबर नहीं पाते हैं, तो वो एशिया कप में बाहर भी हो सकते हैं। बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम औ मोहम्मद रिजवान ओपन करेंगे। इनके अलावा तीसरे नंबर पर फखर जमां बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। गेंदबाजी की कमान हैरिस रऊफ, नसीम शाह और उस्मान कादिर के कंधों पर होगी।

shaheen shah afridi

भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, शादाब खान, हैदर अली, फखर जमां, हैरिश रऊफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, खुशिदल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

Latest