newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Celebs Performed In IPL 2023: आईपीएल 16 में मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में होगा धमाल, ये बॉलीवुड सेलेब्स दिखाएंगे अपनी परफॉर्मेंस

Celebs Performed In IPL 2023: आईपीएल के इस सीजन 16 की ओपनिंग सेरेमनी को ग्रैंड बनाने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां अपने डांस का डम दिखाएंगी। कहा जा रहा है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म (Celebs Performed In IPL 2023) करने वाले हैं।

नई दिल्ली। क्रिकेट (Cricket) के दीवानों में इस वक्त इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईपीएल सीजन 16 (IPL 16) को लेकर जोश है। इस लीग का हर क्रिकेट फैन को इंतजार रहता है। दो दिन बाद यानी 31 मार्च को इस लीग का पहला मुकाबला होना है। आईपीएल सीजन 16 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) की टीम मैदान में जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी। इस लीग को देखने के लिए अगर आप भी एक्साइटिड हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाए हैं जिसे जानने के बाद आपकी एक्साइटमेंट बढ़कर दोगुनी हो जाएगी।

Celebs Performed In IPL 2023

बता दें, आईपीएल के इस सीजन 16 की ओपनिंग सेरेमनी को ग्रैंड बनाने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां अपने डांस का दम दिखाएंगी। कहा जा रहा है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म (Celebs Performed In IPL 2023) करने वाले हैं।

ipl logo

IPL 16 को खास बनाने में जुटा BCCI

31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहे आईपीएल सीजन 16 (IPL 16) को खास बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ रहा। मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल के उद्घाटन मैच (पहले मुकाबले) से पहले बॉलीवुड के फिल्मी सितारे स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

ओपनिंग सेरेमनी में धमाल मचाएंगे ये सेलेब्स 

कहा जा रहा है कि आईपीएल सीजन 16 (ipl season 16) की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड जगत के जो सेलेब्स धमाल मचाएंगे उनमें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और साउथ के बाद बॉलीवुड में नजर आ रही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) होंगी। ये इन सेलेब्स की जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक खबर में दी है। अब इन सुपरस्टारों के आईपीएल (ipl) में नजर आने की जानकारी मिलने के बाद क्रिकेट के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।