newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ben Stokes Video: आखिरी वनडे मैच में बेन स्टोक्स को मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, 31 साल उम्र में किया था संन्यास का ऐलान

Ben Stokes: अपने संन्यास की घोषणा करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा था कि वो इस वक्त अपनी टीम को 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं। अब वे अपनी पूरी ताकत को सिर्फ टेस्ट मैच और टी-20 में लगाना चाहते हैं।

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बीते सोमवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वो डरबन में दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे। इसके बाद आज यानी मंगलवार 19 जुलाई दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले मैच में उनका ये अंतिम वनडे मैच होगा। वर्तमान में बेन स्टोक्स की उम्र 31 साल की है और इतनी कम उम्र में संन्यास लेने से उनके चाहने वाले काफी निराश हुए हैं। अपने संन्यास की घोषणा करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा था कि वो इस वक्त अपनी टीम को 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं। अब वे अपनी पूरी ताकत को सिर्फ टेस्ट मैच और टी-20 में लगाना चाहते हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि उनकी वजह से एक युवा खिलाड़ी की जगह खराब हो रही है।


इन सब के बाद मंगलवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है। इस दौरान मैदान में उतरने से पहले उनका भव्य स्वागत किया गया। 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इंग्लैंड-अफ्रीका के बीच के मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम जब गेंदबाजी करने के लिए उतरी तो सबसे पहले बेन स्टोक्स मैदान पर उतरे और इसी दौरान उन्हें इंग्लैंड के झंडे के साथ सम्मान दिया गया।


वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट के लिए कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपने देश के लिए 104 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2919 रन बनाए और 74 विकेट भी अपने नाम किए। वर्तमान में उनकी उम्र 31 साल की है। इस हिसाब से माना जा रहा कि बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने में जल्दबाजी कर दी।