नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारत को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग रेसलिंग फाइनल में जगह बना चुकी विनेश को अधिक वजन के कारण ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। आज सुबह जब उनका वजन किया गया तो 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकला जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित किया गया। भारतीय दल ने वजन मानदंड को पूरा करने के लिए ओलंपिक संघ से अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन भारत के इस आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के एक गोल्ड मेडल का सपना टूट गया।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने एक दिन पहले मंगलवार को ही तीन मुकाबलों में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। आज रात फाइनल खेला जाना है जिसमें विनेश से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही थी। पेरिस ओलंपिक में गजब का प्रदर्शन करते हुए कल विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले ओलंपिक में फाइनल में कोई भी महिला पहलवान नहीं पहुंच सकी है। वहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की खिलाड़ी ओक्साना लिवाच को 7-5 से करारी शिकस्त दी। इससे पहले राउंड ऑफ-16 में चार बार की विश्व विजेता खिलाड़ी जापान की युई सुसाकी को जबर्दस्त तरीके से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय ओलंपिक संघ ने खेद जताते हुए कहा, भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट की अयोग्यता की खबर साझा कर रहा है। रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक हो गया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। फिलहाल भारतीय दल मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।