नई दिल्ली। जिस लम्हें का इंतजार सभी क्रिकेट प्रशंसकों को था…वो लम्हा अब आहिस्ता-आहिस्ता करीब आता जा रहा है….जी हां…..हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड कप की….फिलहाल एशिया कप का खूमार क्रिकेट प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे वाकिफ होने के बाद आपकी एक्साइटमेंट का लेवल हाई हो जाए। दरअसल, खबर है कि आगामी 5 सितंबर को बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। वर्ल्ड कप में 12 खिलाड़ियों का चयन होगा। फिलहाल एशिया कप में 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ऐसे में एशिया कप में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन मायने रखता है।
खासकर नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में किस खिलाड़ी का कैसा प्रदर्शन रहा है। यह वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम हो जाता है। वहीं, आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन कैंडी में ही होगा। जहां बीते शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, लेकिन बारिश की वजह से भारत की बल्लेबाजी नहीं हो पाई। कैंडी में ही सलेक्टर्स कमेटी की मीटिंग होगी। जिसमें यह फैसला किया जाएगा कि टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाए और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाए, तो ऐसे में वर्ल्ड कप के लिहाज से सभी खिलाड़ियों के लिए अहम हो जाता है कि वो एशिया कप में दमदार पारी खेले।
बता दें कि एशिया कप का आगाज 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। फिलहाल एशिया कप चल रहा है। अब तक नेपाल और पाकिस्तान का मैच हो चुका है। पाकिस्तान ने नेपाल को करारी शिकस्त दी थी। वहीं, कैंडी में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ। जिसमें शीर्षक्रम के बल्लेबाज लड़खड़ा गए। रोहित शर्मा जहां 11 रन तो वहीं विराट को 4 रन पर पाकिस्तानी गेंद शाहीन शाह अफरीदी ने चलता कर दिया। इसके शुभमन ने गिल ने अपना बल्ला थामा, तो फैंस को उनसे कुछ उम्मीदें हुईं, लेकिन अफसोस वो भी महज 10 रन पर ही चलता बने। इसके ईशान किशन ने अपने बल्ले का जौहर दिखाकर सभी का दिल जीत लिया।
उन्होंने 82 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कोई गुरेज नहीं यह कहने में जिस तरह से पाकिस्तानी गेंदबाज ने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया, उससे टीम इंडिया दबाव में आ गई थी, लेकिन इस दबाव के बीच जिस तरह ईशान किशन ने शानदार पारी खेली। वो काबिले तारीफ है।