
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें आयरलैंड दौरे और एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया का एक स्टार तेज गेंदबाज मैदान पर उतरने को तैयार हो गया है। दरअसल, इस गेंदबाज का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मैदान पर जल्द देखने को मिलेंगे। चलिए जानते हैं कौन है ये स्टार गेंदबाज…
हम जिस स्टार तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) है। Jasprit Bumrah पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में वो क्रिकेट के मैदान पर अपनी बॉलिंग के हुनर को आजमाते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बीते महीने से ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट्स पर गेंदबाजी फिर से शुरू की है। लगातार वो (Jasprit Bumrah) हर रोज 8-10 ओवर फेंक रहे हैं। माना जा रहा है कि वो एशिया कप 2023 से पहले आयरलैंड दौरे पर आजमा सकते हैं।
गौरतलब हो कि बुमराह इस इंस्टाग्राम पोस्ट पोस्ट में पूरी तरह से फिट लग रहे हैं। इस वीडियो से बुमराह ने उन लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया है जो कि उनकी सेहत को लेकर गलत खबरें फैला रहे थे। अब जिस तरह की फिटनेस वीडियो में खिलाड़ी की दिख रही है वो साफ संकेत दे रहा है कि भारतीय टीम का ये शानदार गेंदबाज जल्द टीम के साथ मैदान में उतरेगा।