newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohammad Yousuf: ‘ब्रायन लारा भी इस्लाम अपनाने वाले थे, लेकिन…’, पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ के इस दावे से खेल जगत में मचा हड़कंप

पाकिस्तान में इस्तीफों के अब उलजुलूल बयान देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जी हां…जहां पहले पाकिस्तानी टीम के चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह के बारे में कहा कि वो इस्लाम धर्म कबूलने वाले थे, लेकिन मुझे देखकर रूक गए थे, जिस पर हऱभजन ने तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी। उन्होंने अपने बयान में दो टूक कहा था कि इंजमान मेंटल हो गया है क्या।

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन के बड़े मार्जिन से हराकर अपने लिए फाइनल का टिकट बुक कर लिया है। उधर, बीते गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपने जगह बुक कर ली है, तो इस तरह से देखें तो आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

india team

टीम इंडिया फॉर्म में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी से शमी ने जिस तरह से 7 विकेट लिए, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामी की शानदार गेंदबाजी की तारीफ की। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया को फाइनल का खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि जब से टीम इंडिया ने फाइनल के लिए अपना टिकट बुक किया है, तब से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।

Inzamam-ul-Haq

पाकिस्तान में इस्तीफों के बाद अब उलजुलूल बयान देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जी हां…जहां पहले पाकिस्तानी टीम के चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह के बारे में कहा कि वो इस्लाम धर्म कबूलने वाले थे, लेकिन मुझे देखकर रूक गए थे, जिस पर हऱभजन ने तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी। उन्होंने अपने बयान में दो टूक कहा था कि इंजमान मेंटल हो गया है क्या। मुझे अपने सिख होने पर गर्व है। वहीं, अब पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि दीन के दावत में ब्राायन लारा को भी आमंत्रित किया गया था।

उन्होंने बड़े ही आकर्षण के साथ तकरीरें सुनी थीं और उन्हें इस्लाम की ओर लाने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद उनका झुकाव इस्लाम की ओर पैदा हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए थे। युसूफ ने आगे कहा कि उन्हें किसी ने भी इस्लाम की ओर लाने के लिए बाध्य नहीं किया था, बल्कि वो अपनी इच्छा अनुसार आए थे। बता दें कि मोहम्मद युसूफ पहले एक ईसाई थे, लेकिन बाद में उन्होंने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था, जिसे लेकर आमतौर पर चर्चा होती रहती है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि पिछले कुछ दिनं से जिस तरह के दावे पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की ओर से किए जा रहे हैं, उससे खेल जगत में सनसनी मची हुई है। हरभजन ने इंजमाम उल हक के बयानों को निराधार बताकर उन्हें जमकर खरी खोटी-सुना डाली थी, लेकिन अब ब्रायन लारा युसूफ मोहम्मद द्वारा गिए गए दावे पर क्या प्रतिक्रिया आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

ध्यान दें, कायदे से वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को अपनी टीम पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन नहीं। वहां पर ऐसा कुछ भी माहौल नहीं है, बल्कि इसके इतर वहां के पूर्व खिलाड़ी भारत को लेकर उलजुलूल दावे करते हुए नजर आ रहे हैं। उधर, वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के बाहर होने के बाद बाबर आजम ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीबी चीफ जका अशरफ को अपना इस्तीफा थमा दिया है। हालांकि, उन्हें पीसीबी की ओर से आगामी 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे तक कप्तान बने रहने की पेशकश दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।