newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranji Trophy Quarter Final: शानदार, एक ही टीम के 9 बल्लेबाजों ने किया ऐसा कमाल, दुनिया भी रह जाएगी हैरान

Ranji Trophy Qquarter Final: जिस क्रिकेट टीम की हम तारीफ में इतनी बातें लिख रहे हैं वो बंगाल की टीम है। दरअसल, इस वक्त बेंगलुरु में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल की टीम का धाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। झारखंड के साथ खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु की टीम के 9 बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया।

नई दिल्ल। कहक्सर हमारे बड़े भी हमें यही ते हैं कितना ही छोटा काम हो अगर आप उसे मन लगाके करते हैं तो वो आपकी पहचान बन जाता है। अक्सर हमारे बढ़े भी हमें यही सलाह देते हैं कि जो भी काम करो उसपर अपना तन और मन दोनों लगा दो तभी आप सफल हो पाओगे। कुछ ऐसे ही कमाल एक ही टीम के 9 बल्लेबाजों कर दिखाया है। क्रिकेट के मैदान पर इन 9 बल्लेबाजों ने जो करतब कर दिखाया है उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सी है ये टीम और कौन हैं ये खिलाड़ी जिन्होंने ये कमाल किया है। थोड़ा इंतजार कीजिए हम आपको इस खबर में इन 9 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे ये कौन हैं और इन्होंने क्या करिश्मा किया है जिससे दुनिया हैरान है…

Ranji Trophy Qquarter Final..

9 बल्लेबाजों ने कर दिखाया ये बड़ा करिश्मा

जिस क्रिकेट टीम की हम तारीफ में इतनी बातें लिख रहे हैं वो बंगाल की टीम है। दरअसल, इस वक्त बेंगलुरु में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल की टीम का धाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। झारखंड के साथ खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु की टीम के 9 बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया। बंगाल की टीम के एक नंबर से लेकर नौवें नंबर तक के सभी बल्लेबाज ने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया जो अपने आप में अलग और अजूबा है।

Ranji Trophy Qquarter Final.

बहुत कम देखने को मिलता है ऐसा

रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में जो कमाल देखने को मिला वो क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम ही देखने को मिलता है। मुकाबले के दौरान सभी लोग तक हैरान रह गए जब एक ही टीम के एक-दो नहीं बल्कि लगातार नौ बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया। ये रिकॉर्ड सभी के लिए चौकाने वाला था। बता दें, इस मुकाबले में बंगाल के 2 बल्लेबाजों ने शतक और 7 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाकर क्रिकेट की पिच पर अपना धुंआधार प्रदर्शन दिखाया।

1893 में एक बार हुआ था ऐसा

इससे पहले कभी भी किसी फर्स्ट क्लास मैच में किसी भी टीम के टॉप 9 बल्लेबाजों ने  ऐसा कमाल नहीं किया है। एक बार एक फर्स्ट क्लास मैच में साल 1893 में ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रनों ठोके थे। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड दौरे पर आक्स एंड कैंब टीम के खिलाफ 843 रन की झड़ी लगाई थी।

ऐसा रहा बंगाल के टॉप 9 बल्लेबाजों का स्कोर

झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बंगाल के लिए जिन बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा के रन जुटाएं उनमें ये खिलाड़ी शामिल रहें। इनका स्कोर कुछ इस प्रकार रहा अभिषेक रमन (61), अभिमन्यु ईश्वरन (65), अभिषेक पोरेल (68) के अर्धशतकों के अलावा सुदीप कुमार घारामी (186) और अनुस्तुप मजूमदार (117) ने शतक जड़े। इसके बाद मनोज तिवारी (73), शाहबाज अहमद (78), सायन मंडल (नाबाद 53) और आकाश दीप (नाबाद 53) ने अर्धशतक जड़े।