newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2023, IND vs SL Weather Report: भारत बनाम श्रीलंका मैच में बारिश डाल सकती है खलल? जानिए कैसा है कोलंबो का मौसम

Asia Cup 2023, IND vs SL Weather Report: दोपहर तीन बजे 60 फीसदी बारिश होने के चांस है हालांकि शाम को बारिश 30 प्रतिशत होने की संभावनाएं है। भारत-पाक मुकाबले की तरह प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश फैंस को थोड़ा निराशा कर सकती है। इसके साथ ही आज होने वाले मुकाबले के रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर 4 राउंड में मंगलवार को भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला होगा। दोनों टीम के बीच ये मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार टीम इंडिया बनाम श्रीलंका का ये मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। वहीं मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशा करने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल भारत और श्रीलंका मैच में बारिश विलेन बनते दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज के मैच में भी जोरदार बारिश हो सकती है। बता दें कि कल इस मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल की शतकीय पारी के बदौलत 356 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम महज 128 रन पर ही सिमट गई। भारत ने 228 रनों से शिकस्त दे दी।

Team India

जानें, कैसा है आज कोलंबो के मौसम का हाल-

बता दें कि एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को कोलंबो में बारिश होने की काफी अधिक संभावनाएं है। दोपहर तीन बजे 60 फीसदी बारिश होने के चांस है हालांकि शाम को बारिश 30 प्रतिशत होने की संभावनाएं है। भारत-पाक मुकाबले की तरह प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश फैंस को थोड़ा निराशा कर सकती है। इसके साथ ही आज होने वाले मुकाबले के रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

यानी भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला के बीच बारिश होती है तो फिर मैच को रद्द कर दिया जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाएंगी तो फिर एशिया कप के फाइनल में एट्री कर जाएगी। बता दें कि भारत और श्रीलंका का मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। वहीं 2.30 टॉस किया जाएगा। इसके अलावा फैंस टीवी पर मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एकदम मुफ्त में देख सकते है।