![WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेल सकती है टीम इंडिया? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े..](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2024/12/india-australia-2day-jpg.webp)
नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने न केवल सीरीज को बराबरी पर ला दिया है, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वाइंट्स टेबल में भारत की स्थिति को भी प्रभावित किया है। भारतीय टीम, जो पहले नंबर पर थी, अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है। सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा की वापसी के बाद उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया एक और बड़ी जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर 1
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद उसका पीसीटी 60.71 तक पहुंच गया है, जिससे वह फिर से शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है। साउथ अफ्रीका 59.26 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम अब 57.29 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है।
Australia reclaims their top spot in the latest WTC points table after a clinical victory over India in Adelaide 🇦🇺🔝
Meanwhile, Team India slips to third after a massive defeat 🇮🇳💔#AUSvIND #Tests #WTC #Sportskeeda pic.twitter.com/0PfjJAXijS
— Sportskeeda (@Sportskeeda) December 8, 2024
फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के सामने कड़ी चुनौती
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तीन टेस्ट मैच बचे हुए हैं। अगर टीम इंडिया तीनों मैच जीतने में सफल होती है, तो उसे फाइनल में जगह पक्की करने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन अगर एक भी मैच हारती है या ड्रॉ होता है, तो फाइनल की राह बेहद कठिन हो जाएगी।
क्या है भारत के लिए समीकरण?
अगर भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतती है, तो उसका पीसीटी बढ़ेगा और ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी कम होगा। इससे भारत सीधे फाइनल में पहुंच सकता है। हालांकि, अगर कोई भी मुकाबला भारत हारता है या ड्रॉ होता है, तो उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।
🚨 HISTORY IN ADELAIDE. 🚨
– India Vs Australia Pink Ball Test was the shortest ever Test match in history between them. 🤯 pic.twitter.com/xf1knP8CdU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024
सीरीज की वर्तमान स्थिति
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 से बराबरी पर है। तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को अपनी रणनीति और प्रदर्शन पर खास ध्यान देने की जरूरत होगी। फाइनल में जगह बनाने के लिए हर मैच अब निर्णायक बन चुका है।
नजर अब अगले मुकाबले पर
भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें अब सीरीज के अगले मुकाबले पर टिकी हैं। टीम इंडिया को वापसी करने के लिए अपने प्रदर्शन को अगले स्तर पर ले जाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर जीत न केवल सीरीज में बढ़त दिलाएगी, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दरवाजे भी खोलेगी।