नई दिल्ली रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा, जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एकजुटता दिखाई और फाइनल में जगह बनाई।
रोहित शर्मा का भावुक पल वीडियो में कैद
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तो रोहित शर्मा दरवाजे के पास कुर्सी पर बैठे नजर आए। इस दौरान उन्होंने एक हाथ से अपना चेहरा ढक रखा था और उनकी आंखों में आंसू साफ दिखाई दे रहे थे। जैसे ही विराट कोहली वहां से गुजरे, उन्होंने अंदर जाने से पहले रोहित के कंधे पर हाथ रखा। इस जीत ने पिछले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल का बदला भी लिया, जहां इंग्लैंड ने भारत को हराया था।
Rohit Sharma crying after the win, Virat Kohli cheering him up. #INDvENG pic.twitter.com/KlgyrCzvES
— S I D (@iMSIDPAK) June 27, 2024
भारत तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचा
यह तीसरी बार है जब भारतीय टीम टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची है। इससे पहले, टीम इंडिया 2007 और 2014 में फाइनल में पहुंची थी। 2007 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, जबकि 2014 में उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर अहम योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाकर भारत की जीत की मजबूत नींव रखी। हार्दिक पंड्या ने अंत में 23 रन जोड़े। जवाब में इंग्लैंड की टीम लय हासिल करने के लिए संघर्ष करती रही और हैरी ब्रूक के सर्वोच्च स्कोरर के रूप में केवल 25 रन ही बना सके।