newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को इस ‘गेम प्लान’ से हराएगी इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले किया बड़ा खुलासा

IND vs ENG: आज भी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का इंग्लैंड से सामना होना है। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों में उत्साह है। इस बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मुकाबले से पहले बड़ा बयान सामने आया है।

नई दिल्ली। बीते महीने 16 अक्टूबर से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। बीते दिन बुधवार को सिडनी में इस विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने कीवी टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इसके साथ ही पाकिस्तान ऐसी पहली टीम बन गई है जो कि फाइनल में पहुंची है। आज भी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का इंग्लैंड से सामना होना है। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों में उत्साह है। इस बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मुकाबले से पहले बड़ा बयान सामने आया है।

IND vs ENG Semi Final T20 WC.

गुरुवार को होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच से रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को हराने के लिए उनका ‘गेम प्लान’ बताया है। भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होने वाले इस मैच को लेकर शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि इस मुकाबले में हमें मैदान पर किस तरह से प्रदर्शन करना है। आपको इस फॉर्मेट में खुद को बचाए रखने के लिए इस बात का ध्यान रखना है कि आप मैच वाले दिन किस तरह खेलते हैं। अगर आपने मैदान में अपना बेस्ट नहीं दिया तो नतीजा आपके खिलाफ आ सकता है।

IND vs ENG Semi Final T20 WC..

इसके आगे रोहित शर्मा ने कहा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ अपना सौ फीसदी देंगे। उनकी टीम और वो आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हमें अपना बेस्ट देना है। इसके आगे अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे अपनी टीम पर यकीन है कि वो इस मुकाबले में सफल जरूर रहेगी और मुकाबले में जीत के लिए हम पूरा जोर लगाएंगे।

आपको बता दें, आज होने जा रहे इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगा उस विजेता टीम का मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में होगा। अब देखना होगा कि भारत का ये जोश आज उसे मुकाबले में जीत दिला पाएगा या नहीं।