newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Champions Trophy 2025 Commentary In 9 Languages : चैंपियंस ट्रॉफी में हिंदी और अंग्रेजी ही नहीं, इन भाषाओं में भी सुनने को मिलेगी कमेंट्री, टीम इंडिया दुबई रवाना

Champions Trophy 2025 Commentary In 9 Languages : आईसीसी की तरफ से भारतीय क्रिकेट फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया गया है कि हिंदी और अंग्रेजी के अलावा इस बार भोजपुरी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी कमेंट्री सुन सकेंगे।

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई हवाई अड्डे से दुबई के लिए रवाना हो चुकी है। इस बीच आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। टीम इंडिया के मैचों में इस बार 9 भाषाओं में कमेंट्री होगी। आईसीसी की तरफ से बताया गया है कि भारत में ‘जियोस्टार’ के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा इस बार भोजपुरी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी। वहीं टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के जरिए होगा मैच का लाइव टेलिकॉस्ट होगा।

उधर, मुंबई हवाई अड्डे पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी समेत भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गभीर और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल भी दुबई के लिए रवाना होने के लिए पहुंचे। वहीं कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे भी दुबई रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के एक साथ ट्रैवल करने का रूल बनाया है जिसके चलते टीम के सभी खिलाड़ी साथ में दुबई के लिए रवाना हुए।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होनी है। टूर्नामेंट का पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है।