newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Changes In Team India For T20 Series Against Zimbabwe : जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में बदलाव, बीसीसीआई को इस वजह से बदलने पड़े खिलाड़ी

Changes In Team India For T20 Series Against Zimbabwe : 6 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में बीसीसीआई ने साई सुदर्शन, ज‍ितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह पहले दो मैचों में खिलाया जाएगा।

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे से पहले अचानक ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम में बदलाव करते हुए तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। 6 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में बीसीसीआई ने साई सुदर्शन, ज‍ितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह पहले दो मैचों में खिलाया जाएगा। दरअसल वर्ल्ड कप टी20 फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया अभी तक स्वदेश वापस नहीं आ सकी है। बारबाडोस में खराब मौसम के चलते हवाई सेवाएं बंद हैं, इस कारण से खिलाड़ी वहीं फंसे हैं।

टी 20 वर्ल्ड टीम के 15 खिलाड़ियों में संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भी शामिल थे जो अभी बारबाडोस में ही हैं। यही कारण है कि बीसीसीआई को पहले दो मैचों के लिए साई सुदर्शन, ज‍ितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भारत लौटने के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे। बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वापस लाने के प्रयास कर रहा है।

बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए युवाओं को तरजीह देते हुए टीम चुनी है। शुभमन गिल जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई को पहला, 7 जुलाई को दूसरा, 10 जुलाई को तीसरा, 13 जुलाई को चौथा और 14 जुलाई को पांचवां और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है। यह चौथी बार होगा जब जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में भारत की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल 2010, 2015 और 2016 में भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी। साल 2010 और साल 2016 में खेली गई सीरीज में भारत को जीत मिली थी। जबकि साल 2015 में खेली गई सीरीज में भारत और जिम्बाब्वे बराबरी पर रहे थे। जिम्बाब्वे से वापस आने के बाद भारत को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करनी है।