
नई दिल्ली। आज 9 अप्रैल 2023 को आईपीएल (IPL) 2023 के 13वें मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला होना है। ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा ऐसे में आप इसे मैदान पर देख सकते हैं। इस मुकाबले के लिए एक ओर जहां गत विजेता गुजरात टाइटंस सामने है तो वहीं, दूसरी तरफ दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स। अब ऐसे में मुकाबला तो दिलचस्प है ही लेकिन चलिए पहले जान लेते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है और साथ ही ये भी जानेंगे कि अगर आप इस मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं तो कहां आपको ये सुविधा मिलेगी…
कैसी है दोनों की संभावित प्लेइंग-11
अगर गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी के लिए उतरती है तो इनकी संभावित प्लेइंग इलेवन
विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
कप्तान- हार्दिक पांड्या
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
अगर गुजरात टाइटंस पहले गेंदबाजी करने उतरती है तो इनकी संभावित प्लेइंग इलेवन
विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
कप्तान- हार्दिक पांड्या
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स की बात करें तो इसमें जोश लिटिल/विजय शंकर जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है
अगर कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरती है तो इनकी संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार होगी
कप्तान- नितीश राणा
रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, नारायण जगदीशन, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
अगर कोलकाता नाइट राइडर्स पहले गेंदबाजी करने उतरती है तो संभावित प्लेइंग इलेवन
कप्तान- नितीश राणा
रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन.
इम्पैक्ट प्लेयर्स की बात करें तो इसमें नारायण जगदीशन/लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है
कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा ये आज दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा। 3 बजे टॉस से मुकाबले की शुरुआत होगी और फिर 3:30 से खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। मैच का लाइव टेलीकास्ट जो देखना चाहते हैं वो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर इसे देख सकते हैं। यहां लोगों को अलग-अलग भाषाओं में मैच देखने का विकल्प मिलेगा। जियो सिनेमा एप पर भी मैच का लाइव प्रसारण रहेगा।