newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sourav Ganguly: CM ममता ने सौरव गांगुली को बनाया बंगाल का ब्रांड एंबेसडर, BJP को लग सकती है दीदी के इस फैसले से मिर्ची

Sourav Ganguly: आमतौर पर चुनाव के दौरान ये चर्चाएं और ज्यादा तेज जाती हैं, लेकिन फिलहाल गांगुली किसी भी पार्टी में नहीं हैं। हालांकि, उनके फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि वो राजनीतिक मोर्चे पर आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाते हैं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जिस पर बीजेपी आपत्ति जता सकती है। हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में बीजेपी की ओर से क्या बयान सामने आता है।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि सौरव गांगुली को लेकर अक्सर चर्चा रहती है कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। आमतौर पर चुनाव के दौरान ये चर्चाएं और ज्यादा तेज जाती हैं, लेकिन फिलहाल गांगुली किसी भी पार्टी में नहीं हैं। हालांकि, उनके फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि वो राजनीतिक मोर्चे पर आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाते हैं।

वही, सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि , ‘गांगुली एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, जो कि युवाओं के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं के लिए बहुत अच्छे तरीके से अब तक काम किया है, लिहाजा मैंने उन्हें बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। बता दें कि गांगुली को दादा के नाम से भी जाना जाता है। इसके पीछे दो वजहें हैं। पहले तो ये कि वो बंगाल से आते हैं, जहां पर बड़े भाई को दादा के नाम से संबोधित किया जाता है। वहीं, दूसरी बड़ी वजह यह है कि उन्होंने कप्तान रहते हुए टीम इंडिया में जमकर दादागिरी की है। उन्होंने कप्तान रहते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आंखों में आंखें डालकर जवाब देना सिखाया है।

Sourav Ganguly

उधर, गांगुली के सफर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं और 7हजार से भी अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा उनका रन रेट भी 42.18 के आसपास रहा है,जो कि काफी अच्छा माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 16 शतक और 35 अर्धशतक भी लगाए हैं ।इसके अलावा गेंदबाजी की भूमिका में 32 विकेट लिए हैं। गांगुली बीसीसीआई के अध्य़क्ष भी रह चुके हैं। उधऱ, गांगुली ने आईपीएल में भी अलग-अलग भूमिका निभाई है।