Commonwealth games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, 18 गोल्ड के साथ 5वें स्थान पर देश

ब्रिटेन के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रविवार को 10वें दिन भी जारी रहा। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत 15 मेडल हासिल किए। भारत अब तक 18 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टैली में पांचवें स्थान पर है।

Avatar Written by: August 8, 2022 8:10 am
cwg logo

बर्मिंघम। ब्रिटेन के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रविवार को 10वें दिन भी जारी रहा। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत 15 मेडल हासिल किए। भारत अब तक 18 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22  ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टैली में पांचवें स्थान पर है। टेबल टेनिस और बैडमिंटन के फाइनल में भी भारतीय खिलाड़ी पहुंचे हैं और इससे 4 और मेडल पक्के हो गए हैं। स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों की जीत की बात करें, तो बॉक्सिंग में नीतू घंघस, अमित पंघल और निकहत जरीन ने गोल्ड जीता। नीतू ने इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराया। पंघल ने 48 से 51 किलो वर्ग में मैकडोनल्ड को अपने पंच से परास्त किया। देर रात सागर अहलावत बॉक्सिंग के मुकाबले में हार गए। उनको सिल्वर मिला।

aldhos paul and abdullah abubaqr

अन्य मेडल्स की बात करें, तो एथलेटिक्स में भारतीय पुरुषों को ट्रिपल जंप में दो मेडल मिले। इस स्पर्धा में एल्डहॉस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला अबुबकर ने सिल्वर मेडल जीता। महिलाओं के जैवलिन थ्रो मुकाबले में अन्नू रानी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। जबकि, 10 किलोमीटर वॉक में संदीप कुमार भी ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रहे। टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल और जी. साथियान ने मेन्स डबल्स में सिल्वर मेडल जुटाया। अचंत और श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस के ही मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड भी हथिया लिया। अचंत अभी मेन्स सिंगल्स खेलेंगे। यानी कम से कम एक और सिल्वर मेडल इस स्पर्धा में भारत को मिलेगा।

indian womens hockey team

उधर, भारत की महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर मेडल जीतकर सूखा खत्म किया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जबकि, महिला क्रिकेट के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हरा दिया। भारत को इस खेल में सिल्वर मेडल मिला। स्क्वॉश के मिक्स्ड डबल्स में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने ब्रॉन्ज जीता। जबकि, बैडमिंटन के मेन्स एकल में किदांबी श्रीकांत ने देश को ब्रॉन्ज दिलाया। बैडमिंटन के ही महिला डबल्स में गायत्री और त्रिशा जॉली भी ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रहीं।