नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम की घनघोर बेइज्जती के बाद शुरू हुआ इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले चीफ सेलेक्टर के बाद अब खबर है कि पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज कप्तान मोर्ने मोर्केल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पाकिस्तानी टीम के साथ उनका करार 6 महीने का था। इसी साल जून माह में उन्होंने बतौर गेंदबाज कप्तान पद ग्रहण किया था, लेकिन वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, पहले बताया जा रहा था कि अगर वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहती है, तो मोर्केल का कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिसकी वैश्विक स्तर पर आलोचना हुई।
Morne Morkel resigns as Pakistan bowling coach
Details here ⤵️ https://t.co/El3BgWVbjh
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 13, 2023
बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 9 मुकाबले खेलने को मिले, जिसमें से टीम ने सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज की, जिसकी वजह से सेमीफाइनल का टिकट बुक नहीं हो पाया। खैर, वर्ल्ड कप में घनघोर बेइज्जती कराने के बाद अब पाकिस्तानी टीम का हमनवतन रवाना होने का सिलसिला तेज हो चुका है। अब तक आधी टीम पाकिस्तान रवाना हो चुकी है, बाकी आधी टीम अभी इंडिया में ही है। हालांकि, वो भी कुछ दिनों बाद स्वदेश रवाना हो जाएगी।
ध्यान दें, अब पाकिस्तान अपनी अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 14 दिसंबर से खेलेगी। तब तक गेंदबाज कप्तान के रिक्त पद को भर लिया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसे किसी भी नाम को लेकर चर्चा तेज नहीं हुई है कि आखिर यह पद किसे दिया जाएगा।