क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रचने जा रहा इतिहास, महिला क्रिकेटर पैरी ने किया ये बड़ा खुलासा

पैरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉल पर संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया महिला सीईओ के लिए तैयार है।” पैरी के मुताबिक, वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की मुखिया क्रिस्टिना मैथ्यूज इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हो सकती हैं।

Avatar Written by: June 19, 2020 2:07 pm
Ellyse Perry

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी ने कहा है कि उनका देश महिला सीईओ के लिए तैयार है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को निक हॉक्ले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी घोषित (सीईओ) नियुक्त किया है। उन्हें केविन रोबटर्स के पदस से इस्तीफा देने के बाद यह पद मिला है। रोबटर्स को कोविड-19 के मुश्किल समय में उनके द्वारा लिए गए फैसलों के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही थीं।

Ellyse Perry

पैरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉल पर संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया महिला सीईओ के लिए तैयार है।” पैरी के मुताबिक, वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की मुखिया क्रिस्टिना मैथ्यूज इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हो सकती हैं।

उन्होंने कहा, “मैं जानती हूं कि क्रिस के साथ बात आखिरी राउंड है। मुझे नहीं लगता कि यह कुछ भी नया है। सीए में कई महिलाएं उच्च पद पर काम कर रही हैं। बेलिंदा क्लार्क और स्टीफ बेलट्रेम उनमें कुछ नाम हैं।”

Ellyse Perry

उन्होंने कहा, “हम जिस तरीके से काम करते हैं उसमें उनका रोल काफी अहम है।” वहीं द आस्ट्रेलियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सीए ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को सीईओ पद के लिए आवेदन देने को कहा है।