newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan All-rounder Mohammad Nabi’s Big Announcement : वन डे क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने किया बड़ा ऐलान, फैंस हो जाएंगे निराश

Afghanistan All-rounder Mohammad Nabi’s Big Announcement : अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। इसके लिए उन्होंने टाइम भी तय कर लिया है। मोहम्मद नबी का कहना है कि वो 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के वन डे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी और मौजूदा समय में वन डे के दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने एक ऐलान कर दिया है जिसको सुनकर उनके फैंस निराश हो जाएंगे। नबी का यह ऐलान अपने संन्यास को लेकर है, उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। इसके लिए उन्होंने टाइम भी तय कर लिया है। मोहम्मद नबी का कहना है कि वो 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के वन डे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।

नबी ने बताया कि मैंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बाद ही संन्यास लेने का मन बना लिया था मगर उसके बाद हमारी अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई हो गई। इसके बाद मुझे लगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहिए इसीलिए अपने फैसले को टालते हुए मैंने इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने का मन बनाया। मोहम्मद नबी का नाम अफगानिस्तान के कुछ उन खिलाड़ियों में शुमार है जिनकी बदौलत टीम आज विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना पाई है।

शानदार है मोहम्मद नबी का करियर

मोहम्मद नबी का साल 2009 में अफगानिस्तान की टीम में सेलेक्शन हुआ था। नबी ने स्टॉकलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। लगभग डेढ़ दशक लंबे अभी तक के अपने करियर में नबी ने 167 वनडे मैचों में अफगानिस्तान की टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वन डे क्रिकेट में 3,600 रन बनाए हैं। वहीं उम्दा गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने अपने करियर में 172 विकेट भी चटकाए हैं। इस समय वो वन डे क्रिकेट के वर्ल्ड के नंबर वन आलराउंडर हैं। अफगानिस्तान की टीम को कई बार वो हार से निकालकर जीत का स्वाद चखा चुके हैं। अपने वन डे करियर में नबी ने 2 शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 अर्द्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।