newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Deepak Chahar Video: क्रिकेटर दीपक चहर ने शेयर किया अपनी पत्नी संग डांस का वीडियो, कहा- मैदान से ज्यादा दबाव…

Deepak Chahar Video: इस वीडियो में दीपक चाहर उनकी पत्नी जया भारद्वाज के साथ काफी रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम में इस पोस्ट को साझा करते हुए दीपक चाहर ने लिखा कि ‘इस दौरान उनको क्रिकेट मैच से भी ज्यादा दबाव महसूस हो रहा था’।

नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा और कई आईपीएल मैचों व भारतीय टीम के लिए अपनी धारधार गेंदबाजी से बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाने वाले क्रिकेटर दीपक चाहर ने तीन हफ्ते पहले दिल्ली की जया भारद्वाज से शादी रचा ली थी। अब तीन सप्ताह बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में उन्होंने अपना और उनकी पत्नी का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में दीपक चाहर उनकी पत्नी जया भारद्वाज के साथ काफी रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम में इस पोस्ट को साझा करते हुए दीपक चाहर ने लिखा कि ‘इस दौरान उनको क्रिकेट मैच से भी ज्यादा दबाव महसूस हो रहा था’। याद रहे कि दीपक चहर ने उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी जया भारद्वाज के साथ 1 जून को शादी रचाई थी। इस शादी में क्रिकेट जगत के कई हस्तियां शामिल रही थी और उन्होंने अपनी शादी आगरा में की थी।

deepak chahar wedding photo

‘मिस खिलाड़ी’ गाने झूमे दीपक-जया

क्रिकेटर दीपक चाहर ने जो वीडियो साझा किया है उसमें वह और उनकी पत्नी ‘मिस खिलाड़ी चाहिए’ गाने पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये गाना साल 1997 में आई ‘मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी’ फिल्म का है। इस फिल्म में मुख्य किरदार का रोल अक्षय कुमार और जूही चावला ने निभाया है। मिस खिलाड़ी गाने के कुछ देर बाद ही जया वीडियो में अकेले डांस करती हुई नजर आ रही है। जया भारद्वाज ने डांस के लिए बोले चूड़ियां, बोले कंगना गाने चुना। बता दें कि यह गाना कभी खुशी कभी गम फिल्म का है और इसमें अमिताब बच्चन, जया बच्चन ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, करीना कपूर और काजोल जैसे स्टार्स ने अपना रोल निभाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)


बता दें कि दीपक चाहर कई समय बाद अब क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। दीपक चाहर पीठ की चोट के चलते कई दिनों से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। लेकिन अब वो वापसी के मूड में दिख रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने नेट्स में अभ्यास का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। इससे पहले दीपक चाहर ने अपना आखिरी मैच 20 फरवरी को खेला था। इसके बाद वे हैम्सट्रिंग की चोट के चलते बाहर हुए थे और वापसी के दौरान उनकी पीठ में चोट लगी थी।