
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने नए जीवन में प्रवेश कर लिया हैं। उन्होंने दिव्या सिंह के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली है। शादी बहुत प्राइवेट तरीके से गोरखपुर में संपन्न हुई है, कुछ खास क्रिकेटर्स को ही शादी में देखा गया। अब मुकेश कुमार की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हर कोई नए जोड़े को बधाई दे रहा है। बता दें कि मुकेश कुमार ने अपनी पुरानी दोस्त दिव्या सिंह से शादी की है। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
गोपालगंज के लाल व भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी की का एक ख़ूबसूरत विडियो।#MukeshKumar #Cricket pic.twitter.com/AEnk9LB24C
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 29, 2023
लंबे समय से दोस्त थे मुकेश और दिव्या
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वो बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं, जबकि उनकी पत्नी दिव्या छपारा जिले के रसूलपुर गांव की रहने वाली हैं। अपने घर में सिर्फ मुकेश ही थे जिनकी शादी होना बाकी था। उनके दोनों भाइयों की शादी पहले ही हो चुकी है। कपल ने पहले अपने पैतृक गांव में भोज करवाया और उसके बाद गोरखपुर में पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की। गोरखपुर के होटल में ही तिलकोत्सव हुआ और फिर जयमाल और फेरे। शादी में सभी लोगों ने मिलकर खूब डांस किया और समारोह में चार-चांद लगा दिए। सभी लोग नए जोड़ों को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
हल्दी की रस्म में भोजपुरी गीत पर जमकर नाचे भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार और उनकी दुल्हिनियां।#MukeshKumar #Cricket pic.twitter.com/pj6NR6zrpO
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 28, 2023
अगला मैच रायपुर में खेलेंगे
मुकेश की शादी के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें दिव्या और मुकेश एक दूसरे को माला पहनाते दिख रहे हैं। एक वीडियो में सब लोग डांस भी कर रहे हैं। करियर की बात करें तो मुकेश कुमार T20 सीरीज मैच खेलते हैं।
हल्दी की रस्म में दोस्तों के साथ जमकर नाचे भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार 😍❤️#MukeshKumar #Cricket pic.twitter.com/zBTwkeBIep
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 28, 2023
इस बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना था लेकिन दो मैच खेलकर उन्होंने गोरखपुर के लिए रवाना होना पड़ा क्योंकि उनकी शादी थी। अब वो अपना अगला मैच रायपुर में खेलेंगे। इसके अलावा मुकेश आईपीएल भी खेलते है और दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। वो कई इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं और भारत को कई मैचों में जीत भी दिलाई है।