newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishabh Pant Accident: कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर ऋषभ पंत को नहीं लगी है गंभीर चोट, एक्स-रे के मुताबिक नहीं हुआ है फ्रैक्चर, आग से झुलसे भी नहीं हैं

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर रेलिंग से टकरा गई थी। इस हादसे के बाद उनकी कार में आग भी लगी थी। क्रिकेटर के पैर में चोट लगने की जानकारी आई है। इसके अलावा उनके माथे पर सामने की तरफ भी चोट लगी है। फिलहाल ऋषभ पंत के और टेस्ट किए जा रहे हैं।

रुड़की। क्रिकेटर ऋषभ पंत की 1.5 करोड़ कीमत की मर्सिडीज कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया। इसमें ऋषभ पंत घायल हो गए। ऋषभ की कार में एक्सीडेंट के बाद आग भी लग गई थी। हालांकि, इस एक्सीडेंट में ऋषभ के शरीर में कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है। गाड़ी में आग लगने से वो झुलसे भी नहीं हैं। ये जानकारी अभी हॉस्पिटल में हुए एक्स रे रिपोर्ट से पता चली है। दिल्‍ली से उत्तराखंड स्थित घर लौटते समय ये हादसा हुआ। ऋषभ पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर रेलिंग से टकरा गई थी। इस हादसे के बाद उनकी कार में आग भी लगी थी। क्रिकेटर के पैर में चोट लगने की जानकारी आई है। इसके अलावा उनके माथे पर सामने की तरफ भी चोट लगी है। फिलहाल ऋषभ पंत के और टेस्ट किए जा रहे हैं।

#RishabhPant
ऋषभ पंत के अलावा इससे पहले मर्सिडीज कार हादसे की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बीते दिनों ही कर्नाटक के मैसुरु में पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के साथ भी हादसा हुआ था। उनकी मर्सिडीज कार भी टकरा गई थी। जिससे प्रह्लाद मोदी समेत सभी लोग चोटिल होकर अस्पताल में दाखिल हुए थे। हादसे में प्रह्लाद मोदी के पौत्र का पैर भी फ्रैक्चर हो गया था।

Rishabh Pant Accident
इससे पहले महाराष्ट्र में मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज कार का एक्सीडेंट हुआ था। एक महिला डॉक्टर कार चला रही थीं। इस हादसे में महिला डॉक्टर के परिजन और साइरस मिस्त्री का निधन हो गया था। कार में सवार बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मर्सिडीज कार जर्मनी की कंपनी बनाती है। इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स दिए होते हैं। सामने और पीछे की सवारी के लिए एयर बैग्स की भी व्यवस्था होती है। साइरस मिस्त्री की कार के एक्सीडेंट के बाद मर्सिडीज के अधिकारियों ने हादसे की जगह का दौरा भी किया था। साथ ही कहा था कि वो देखेंगे कि आखिर किस वजह से इतना भीषण हादसा हो गया।