newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022 Prize Money: ‘अब बारिश होगी पैसों की’, जीतने वाली टीम की झोली में करोड़ों का आना तय , लेकिन हारने वाली टीम भी ना हो दुखी, क्योंकि….

FIFA World Cup 2022 Prize Money: ‘ इससे पहले भी कई टीमों के बीच भिड़ंत देखी जा चुकी है, जिसमें किसी को जीत तो किसी को हार मिली है, लेकिन आज का आखिरी मुकाबला खास है, क्योंकि मुकाबला आखिरी है, तो जाहिर है, जीतने वाली टीम को इनाम के रूप में क्या मिलेगा?

नई दिल्ली। देश नहीं साहब, बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें अभी आपको पता है कहां पर। पूरी दुनिया की निगाहें अभी फीफा वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबले पर है। इस आखिरी मुकाबले को देखने के लिए पूरी दुनिया आतुर है। भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे मुकाबले का आगाज होगा। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच आखिरी भिड़ंत होगी। इस भिड़ंत में बाजी मारने वाली टीम के खाते में पैसों की बारिश होगी। झोली में करोड़ों रूपए आएंगे। दर्शकों का उत्साह अभी से ही सिर चढ़कर बोल रहा है।

इससे पहले भी कई टीमों के बीच भिड़ंत देखी जा चुकी है, जिसमें किसी को जीत तो किसी को हार मिली है, लेकिन आज का आखिरी मुकाबला खास है, क्योंकि मुकाबला आखिरी है, तो जाहिर है, जीतने वाली टीम को इनाम के रूप में क्या मिलेगा? यह जानने की आतुरता आपके जेहन में हो सकती है। तो आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको विजयी टीम को मिलने वाले इनाम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

इन टीमों के खाते में आएंगे इतने पैसे

• विजेता – 347 करोड़ रुपये
• उपविजेता – 248 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर की टीम – 223 करोड़ रुपये (क्रोएशिया)
चौथे नंबर की टीम – 206 करोड़ रुपये (मोरक्को)

वहीं अगर कोई टीम अंतिम मुकाबले में नहीं जगह बना पाई है, तो उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि फीफा वालों का दिल बड़ा है, इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप में पहुंचने वालों टीमों को कुछ इनाम देने का फैसला किया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर
• प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर
प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर
• क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर