नई दिल्ली। आज आईपीएल का 7वा मैच साल 2023 की 2 फाइनलिस्ट चेन्नई और गुजरात के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही हैं. ऐसे में कोई भी टीम आज का मैच हारना नहीं चाहेंगी. हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले आइये जानते हैं कि कौनसे 11 खिलाड़ी आज आपको करोड़पति बना सकते हैं.
Reliving the moment of IPL final 2023
Csk vs gt.#CSKvsRCB #instagramdown #Dhoni pic.twitter.com/UIiA4bUYPq— ♠️ (@iravimahto) March 21, 2024
CSK और GT के बीच किस टीम का पलड़ा भारी
पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एकतरफा तरीके से हराया था. वहीं गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को शानदार तरीके से हराकर 2 अंक इकट्ठे करे थे. चेन्नई और गुजरात की टीम आपस में 5 बार भिड़ी हैं, 3 मुकाबले गुजरात ने जीते हैं तो 2 मुकाबले चेन्नई की टीम ने जीते हैं. ऋतुराज की कप्तानी वाली टीम चेन्नई इस सीजन काफी मजबूत दिख रही है, इस टीम के पास गुजरात को हराने का एक शानदार मौका है.
#CSKvGT 🔙 after a thriller of a finish last year! 🫂😍
#WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/6zV5KA4woK
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2024
CSK की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
GT की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश, मोहित शर्मा, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।
CSK और GT के मुकाबले में ये 11 खिलाड़ी आज बना सकते हैं आपको करोड़पति!
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, रचिन रवींद्र
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, राशिद खान, उमेश यादव
कप्तान: शुभमन गिल
उप-कप्तान: रवींद्र जडेजा
चेन्नई का मैदान स्पिनर्स के लिए मदद के लिए जाना जाता है. दोनों टीम के पास अच्छे स्पिनर हैं, आज वही टीम मैच जीतेगी जिसके स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी करेंगे.
It’s match day !! #CSKvsGT pic.twitter.com/g54CKYvO01
— Venkatramanan (@VenkatRamanan_) March 26, 2024