xr:d:DAGB5w38zm4:5,j:5986834113907550543,t:24040908
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के चेपक मैदान में हुए मैच में रूतराज गायकवाड़ वाली टीम ने KKR को शानदार तरीके से हराकर मैच जीत लिया। मैच जीतने के बाद धोनी को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ इमोशनल होते हुए नजर आए। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं आखिर धोनी को लेकर क्यों इमोशनल हुए ऋतुराज गायकवाड़
They are 🔙 to winning ways 👍
Chennai Super Kings 💛 remain unbeaten at home with a complete performance 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/5lVdJVscV0 #TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/16nzv4vt8b
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
कल (CSK) और (KKR) के बीच हुए मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बैटिंग करने आई कोलकत्ता की टीम का पहली ही गेंद पर विकेट गिर गया, उसके बाद सुनील नारायण और रघुवंशी के बीच पॉवरप्ले में अच्छी साझेदारी देखने को मिली। पॉवरप्ले खत्म होने के बाद चेन्नई की स्पिन तिकड़ी ने कोलकाता के बल्लेबाज को अपने जाल में ऐसा फसाया की वो कभी इस जाल से निकल ही नहीं पाए। 138 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई ने बहुत आसानी से इस मैच को जीत लिया। इस मैच में बतौर कप्तान गायकवाड़ ने अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा। चेन्नई की जीत के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में आए गायकवाड़ पुराने दिनों को याद करते हुए थोड़े इमोशनल होते नजर आए।
Ruturaj the Captain was in Making since 2022💛
#WhistlePodu #CSK #RuturajGaikwad
📸IPL pic.twitter.com/axZUwu78tk— WhistlePodu Army ® – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) April 9, 2024
ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया जब उन्होंने बतौर खिलाड़ी चेन्नई के लिए पहला अर्धशतक जड़ा था तब उस समय भी मैच खत्म होने के दौरान धोनी उनके साथ थे और अब बतौर कप्तान भी वह उनके साथ हैं। गायकवाड़ ने आगे कहा कि माही भाई और फ्लेमिंग के रहते हुए उनके लिए कप्तानी करना आसान हो गया है।
God Of CSK with Future Of CSK 🦁
Captain #RuturajGaikwad #MSDhoni pic.twitter.com/KEO8D8yweh
— 𝐌𝐒𝐃 (@MSriDhar33) April 9, 2024
आपको बता दें KKR के खिलाफ मिली जीत के बाद चेन्नई पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर आ गया है। अब अगला मुकाबला चेन्नई का रविवार को मुंबई इंडियंस के साथ होगा। दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने जीत का खाता खोल लिया और सूर्यकुमार यादव की वापसी के साथ मुंबई की टीम काफी खतरनाक नजर आ रही है। फैंस अब रविवार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब आईपीएल के इतिहास की 2 सबसे सफल टीम आमने सामने होंगी तो मुकाबला कांटेदार होने की संभावना है।