
नई दिल्ली। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला हुआ। राजस्थान ने बेंगलुरु को 4 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए आईपीएल 2024 में लगातार 6 जीत के बाद विराट के ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया। एक बार फिर RCB के चाहने वालों को मायूसी हाथ लगी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 172/8 का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान के सामने 173 रन का औसत लक्ष्य था। लेकिन राजस्थान की टीम ने शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 19 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
इससे पहले जब चेन्नई को बेंगलुरु ने आखिरी मैच में शिकस्त देते हुए उन्हें प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखाया था तो बेंगलुरु के फैंस ने चेन्नई के फैंस का काफी मजाक उड़ाया था। लेकिन जब बुधवार को बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हुई तो चेन्नई के स्टार प्लेयर तुषार देशपांडे ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बेंगलुरु का मजाक उड़ाया। मगर उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने बवाल खड़ा कर दिया। जिसके बाद उन्हें स्टोरी को डिलीट करना पड़ा। देशपांडे ने एक स्टेशन का फोटो शेयर करते हुए स्टोरी में लिखा था ‘बेंगलुरु कैंट’, जिसका मतलब यूजर्स ने ऐसे निकाला कि विराट की टीम ये कभी नहीं कर सकती।
गौर करने वाली बात ये है कि 17 सीजन आईपीएल में खेलने और 7 कप्तान बदलने के बाद भी बेंगलुरु की टीम आजतक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। लेकिन हर बार आईपीएल में बेंगलुरु की टीम लोगों की फेवरेट होती है। इस सीजन में तो विराट की टीम ने चमत्कारी वापसी करते हुए लगातार 6 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी।