न्यूयॉर्क। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन अहम है। भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे भारत और पाकिस्तान की चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही हैं। मौका टी20 वर्ल्ड कप का है। भारत और पाकिस्तान का ये टी20 वर्ल्ड कप मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
भारत और पाकिस्तान के बीच फटाफट वर्ल्ड कप क्रिकेट के आंकड़े देखें, तो 50-50 ओवर के वर्ल्ड कप क्रिकेट में दोनों टीमें अब तक 8 मैच खेल चुकी हैं। इन सभी वर्ल्ड कप मैचों में भारत ने पाकिस्तान को पटकनी दी है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान ने 7 मैचों में दो-दो हाथ किए हैं। इनमें से पाकिस्तान सिर्फ 1 मैच ही जीत सका है। 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के आंकड़े देखें, तो भारत ने 4 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान ने इस साल अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले और उसमें 5 जीते। पाकिस्तान का इस साल 1 टी20 मैच टाई रहा था।
भारत और पाकिस्तान के टी20 मैचों में 4 सबसे बेहतरीन रन स्कोरर की बात करें, तो विराट कोहली ने 10 मैच में 123.85 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं। रिजवान ने 4 टी20 मैच में 123.12 की स्ट्राइक रेट से 197 रन ठोके हैं। इनमें 2 अर्धशतक हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। उन्होंने 9 टी20 मैच में 103.79 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं। जबकि, चौथे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज हैं। हफीज ने 8 टी20 मैच में 118.18 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं। भारत और पाकिस्तान का मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। डीडी फ्री डिश और डीडी स्पोर्ट्स पर भी ये मैच आएगा। मोबाइल पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।