newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA 2022 : फीफा वर्ल्ड कप में 48 घंटे में दो पत्रकारों की संदिग्ध हालात में मौत से मचा हड़कंप, दहशत में जर्नलिस्ट

FIFA 2022 : फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल-मिस्लाम की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन लगातार दो दिन में पत्रकारों की मौत से फीफा विश्व कप को कवर रहे हैं पत्रकारों में दहशत फैल गई है।

दोहा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस बार अरब देश कतर में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की मौत को अभी 48 घंटे भी पूरे नहीं हो पाए थे कि विश्वकप को कवर कर रहे फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल-मिस्लाम की भी मौत की खबर सामने आई है। फीफा विश्व कप के दौरान यह दूसरी बार हुआ है जब पत्रकार के मौत का मामला सामने आया है। खालिद अल-मिस्लाम की मौत पर ओएनयू न्यूज पोर्तुगीज की चीफ एडिटर मोनिका ग्रेलेय ने ट्वीट कर लिखा, ‘कतर फीफा विश्व कप के दौरान दूसरे पत्रकार की मौत। खालिद अल-मिस्लाम जो कि कतरी न्यूज चैनल अल कास टीवी में काम करते थे वो अब नहीं रहे। एक दिन पहले ही अमेरिकी फुटबॉल पत्रकार ग्रांट वाहल की भी अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।’

गौरतलब है कि फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल-मिस्लाम की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन लगातार दो दिन में पत्रकारों की मौत से फीफा विश्व कप को कवर रहे हैं पत्रकारों में दहशत फैल गई है। आपको बता दें कि फीफा विश्व कप में फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल-मिस्लाम की मौत पर कतरी आउट आउलेट ने भी एक आधिकारिक जारी कर कहा, ‘अल-मिस्लाम की फीफा विश्व कप कतर 2022 को कवर करते समय अचानक मौत हो गई। हम अल्लाह की दया और उसके लिए क्षमा में विश्वास करते हैं, और उसके परिवार के लिए हम शोक प्रकट करते हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि अमेरिकी पत्रतार ग्रांट वाहल की मौत पर वॉशिंग्टन में रहने वाले उनके भाई एरिक ने फीफा के आयोजनकर्ताओं पर एक बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। एक वीडियो जारी कर एरिक ने कहा कि उनके भाई की मौत नहीं बल्कि हत्या की गई है और इसकी इन्वेस्टिगेशन की जानी चाहिए।

बता दें कि इस हत्या के बारे में अधिक बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा भाई पूरी तरह से सेहतमंद था, उनकी मौत नहीं हो सकती है। मैं गे हूं इसलिए उन्होंने रेनबो टी शर्ट पहनी थी, जिसके कारण उन्होंने कतर प्रशासन ने हिरासत में भी लिया था और वहीं पर उनके साथ कुछ किया गया। मुझे आप सबका सहयोग चाहिए।