Asia Cup 2022: श्रीलंका से हार मिलने के बावजूद अगर कुछ ऐसा हुआ तो भी फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

Indian Cricket Team: पहले ये जान लें कि भारत अपने सुपर 4 के दो मुकाबले हार चुकी हैं और अब उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद दूसरी टीमों की हार या जीत पर निर्भर हो गई है। 

Avatar Written by: September 7, 2022 4:05 pm
team india

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की फेवरेट टीम रही भारत फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। भारतीय टीम सुपर 4 राउंड के अपने दोनों मैच हार गई है। पहले पाकिस्तान से और अब श्रीलंका जैसी टीम से हार के बाद भारतीय टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब ना के बराबर हो गई हैं। फिर भी कई लोग सोच रहे हैं कि क्या अब भी भारतीय टीम 11 अगस्त को होने वाले फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएगी या नहीं। आपके मन में उठ रहे इन्हीं सारी बातों का जिक्र हम आगे करने वाले हैं। पहले ये जान लें कि भारत अपने सुपर 4 के दो मुकाबले हार चुकी हैं और अब उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद दूसरी टीमों की हार या जीत पर निर्भर हो गई है।

अगर ऐसा हुआ तो फाइनल में पहुंच जाएगी भारतीय टीम

रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2022 के दौरान टीम सुपर 4 राउंड के दो मुकाबले लगातार हार गई है। इसके बाद अब टीम के फाइनल में पहुंचने के लेकर अटकलें लगाई जा रही है। अब ग्रुप का लीडर श्रीलंका बन चुका है। उसने राउंड 4 में अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। अब भारत की फाइनल में पहुंचने की इस बात पर टिकी हैं कि वह अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हरा दे और फिर उम्मीद करे कि पाकिस्तान अपने दोनों मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान से हार जाए। लेकिन इस बात की संभावना कम ही नजर आती है।

इस हार के बाद ये टीम इंडिया के आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक बड़ा वेकअप कॉल मिल गया है। भारतीय टीम अभी अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर ही भ्रमित नजर आ रही है। इसके अलावा एशिया कप में भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी भी टीम को नजर आई। ऐसे में भारतीय टीम को यदि टी-20 वर्ल्ड कप में ठीकठाक प्रदर्शन करना है तो अपने गेंदबाजी क्रम को मजबूत करना होगा और प्लेइंग इलेवन पर साफ करना पड़ेगा।