newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ राफेल तो खुश हो गए महेंद्र सिंह धोनी, बताया अपना पसंदीदा फाइटर प्लेन?

चीन (China) से तनातनी के बीच आज भारतीय वायुसेना (Indian Air force) के लिए बेहद ही खास दिन है। दुनिया के सबसे आधुनिक लड़ाकू विमानों में से एक राफेल (Rafale Fighter Jets) को आधिकारिक तौर पर वायुसेना में शामिल हो गया है।

नई दिल्ली। चीन (China) से तनातनी के बीच आज भारतीय वायुसेना (Indian Air force) के लिए बेहद ही खास दिन है। दुनिया के सबसे आधुनिक लड़ाकू विमानों में से एक राफेल (Rafale Fighter Jets) को आधिकारिक तौर पर वायुसेना में शामिल हो गया है। 5 राफेल विमानों को अंबाला एयरबेस पर 17 स्कवॉड्रन ‘गोल्डन ऐरोज़’ में शामिल किया गया है। इस बीच वायुसेना में राफेल के शामिल होने पर टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें दुनिया के महानतम कप्तानों में गिने जाने वाले एम एस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट से संयास ले लिया था। हालांकि धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे, लेकिन अब माही को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं देख पाएंगे।

rafal

धोनी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जंग में खुद को साबित कर चुके दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 4.5 पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के शामिल होने के साथ ही इन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर पाइलट भी मिल गए हैं। हमारे काबिल पाइलटों के हाथों और भारतीय वायुसेना के अलग-अलग विमानों के बीच इस विमान की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी।’

एक अन्य ट्वीट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने लिखा, ’17 स्कवॉड्रन ‘गोल्डन ऐरोज़’ को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और हम सभी उम्मीद करते हैं कि राफेल अपनी सर्विस से मिराज 2000 का भी रिकॉर्ड तोड़ देगा लेकिन सुखोई 30 MKI ही मेरा फेवरिट रहेगा और लड़कों को सुपर सुखोई के अपडेट होने तक डॉगफाइट के लिए नए टारगेट मिलेंगे।’