newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND Vs NZ 1st Test Memes: ‘रात को डिनर में duck खायी थी क्या’ न्यूजीलैंड के भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर सोशल मीडिया में जमकर उड़ा मजाक

IND Vs NZ 1st Test Memes: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों का संघर्ष साफ दिखाई दिया। टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाया, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम इंडिया के प्रदर्शन का जमकर मजाक बनाना शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बारिश के चलते पहले दिन टॉस तक नहीं हो पाया था, लेकिन दूसरे दिन जब मैच शुरू हुआ, तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक जल्दी-जल्दी आउट होते चले गए और कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर टिकने में नाकाम रहा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों का संघर्ष साफ दिखाई दिया। टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाया, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम इंडिया के प्रदर्शन का जमकर मजाक बनाना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा

फैंस के अलावा सोशल मीडिया के अन्य यूजर्स ने भी भारतीय टीम की इस खराब बल्लेबाजी को लेकर कई मजाकिया टिप्पणियां की हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाजों का इस तरह का प्रदर्शन देखकर क्रिकेट प्रेमी नाराजगी जता रहे हैं, और कई मीम्स के जरिए अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाने से फैंस को उम्मीद थी कि दूसरे दिन टीम इंडिया मजबूत शुरुआत करेगी, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि आगे के मैचों में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।