नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली और युवराज सिंह को लेकर एक बहुत ही चौंकाने वाला दावा किया है। रॉबिन का कहना है कि विराट कोहली के कारण ही युवराज सिंह की टीम में वापसी नहीं हो पाई थी। इसके साथ ही 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे रॉबिन ने एक और बयान देकर सनसनी फैला दी है। रॉबिन का कहना है कि पूरी दुनिया के सभी खेलों के मुकाबले क्रिकेट में खिलाड़ी पर ज्यादा प्रेशर रहता है और यही कारण है सबसे ज्यादा सुसाइड क्रिकेट में ही होते हैं।
‘गेस्ट इन द न्यूजरूम’ में इस बार हमारे मेहमान थे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा. बातचीत के दौरान उन्होंने क्रिकेट के कई मज़ेदार किस्से सुनाए.
रॉबिन उथप्पा ने युवराज सिंह का जिक्र कर विराट कोहली की कप्तानी पर क्या कहा?
पूरा इंटरव्यू- 11 जनवरी, दोपहर 12 बजे, लल्लनटॉप ऐप पर… pic.twitter.com/5uSvd5L744
— The Lallantop (@TheLallantop) January 7, 2025
रॉबिन उथप्पा ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कहा, विराट कोहली की कप्तानी के वक्त जब युवराज सिंह टीम में वापसी के प्रयास कर रहे थे तब उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए बोला गया और उनको कोई ढील भी नहीं दी गई जबकि सब यह बात जानते थे कैंसर की वजह से उनके लंग्स की कैपेसिटी कम हो गई थी। उथप्पा ने कहा कि इसके बावजूद युवराज ने फिटनेस टेस्ट पास किया और टीम में जगह बनाई। हालांकि एक टूर्नामेंट में परफॉर्म नहीं करने के कारण उनको बाहर कर दिया गया क्योंकि टीम कैप्टन के हिसाब से बनती है।
उथप्पा ने तत्कालीन कप्तान विराट कोहली की बात करते हुए ये सही है कप्तान के तौर पर आपको एक स्टैंडर्ड मेंटेन करना होता है लेकिन इसके कुछ एक्सेप्शन्स भी होते हैं। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने ना सिर्फ टीम को दो-दो वर्ल्डकप जीतने में अहम भूमिका निभाई बल्कि उसने कैंसर को भी हराया, उसके लिए फिटनेस टेस्ट के नियमों में कुछ ढील दी जा सकती थी। वहीं अपने बारे में बात करते हुए उथप्पा ने कहा कि 2011 में खराब फॉर्म से जूझते हुए मुझे खुद पर शर्म आ रही थी। मैं डिप्रेशन में पहुंचा गया था। इसी बात पर उन्होंने ग्राहम थोर्प, डेविड जॉनसन जैसे पूर्व क्रिकेटरों द्वारा आत्महत्या किए जाने का जिक्र किया।