newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SA Dream 11 Prediction 2nd Test: दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है संभावित ड्रीम-11, कल आमने-सामने होगी भारत और अफ्रीका

IND VS SA Dream11 Prediction 2nd Test Dream in Hindi: भारत बनाम अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में बारिश विलेन की भूमिका अदा कर सकती है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे टेस्ट के आखिरी दो दिन में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। यानी टीम इंडिया के लिए करो या मारो वाले मैच में बारिश रोड़ा डाल सकती है।

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 से 7 जनवरी को टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला केपटाउन के Newlands क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम को सीरीज को ड्रॉ करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। इससे पहले भारत को पहला टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा था। पहले टेस्ट में अफ्रीका ने टीम को बुरी तरह से धूल चटाई थी। पहले मैच को अफ्रीका ने तीन दिन में जीत लिया। इस मैच को अफ्रीका ने 32 रन और एक पारी से जीता था। लेकिन अब रोहित की ब्रिगेड के पास दूसरा टेस्ट मैच जीतना काफी चुनौती पूर्ण रहेगा। आइए नजर डालते हैं कि केपटाउन टेस्ट के लिए कैसे रहने वाली है ड्रीम-11..

संभावित ड्रीम-11 टीम-

डीन एल्गर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, एडेन मार्करम, डेविड बेडिंघम, केशव महाराज, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, रवीन्द्र जडेजा।

कप्तान- रोहित शर्मा, डीन एल्गर 

उपकप्तान- केएल राहुल

जानिए केपटाउन का मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

भारत बनाम अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में बारिश विलेन की भूमिका अदा कर सकती है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे टेस्ट के आखिरी दो दिन में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। यानी टीम इंडिया के लिए करो या मारो वाले मैच में बारिश रोड़ा डाल सकती है। पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस मैदान पर तेज गेंदबाज को काफी फायदा मिल सकता है, जबकि बल्लेबाजी के लिए इस मैदान में बैटिंग करना काफी चुनौती से कम नहीं होगा।

ज्ञात हो कि अफ्रीका दौरे के लिए भारत ने तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नियुक्त किया था। टी-20 की कमान सूर्य कुमार यादव, वनडे की केएल राहुल और टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा को दी।