newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Australia Womens Semifinal: फाइनल के रेस से बाहर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने दी 5 रन से शिकस्त

India vs Australia Womens Semifinal: उधर, लक्ष्य की पीछा करने उतरी टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। महिला टीम की तरफ से हरमनप्रीत कौर कंगारू टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 34 गेंदों में 52 रन अपनी झोली में बटोरे, जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए।

नई दिल्ली।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। कंगारू टीम 4 विकेट के नुकसान पर  172 रन बनाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली। कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए। शिखा पांडे ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने विरोधी टीम के एक-एक विकेट चटकाकर उन्हें पवेलियन रवाना किया।

उधर, लक्ष्य की पीछा करने उतरी टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। महिला टीम की तरफ से हरमनप्रीत कौर कंगारू टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 34 गेंदों में 52 रन अपनी झोली में बटोरे, जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए। लेकिन, कंगारू टीम का लक्ष्य भेदने में टीम इंडिया नाकाम रही जिसका नतीजा यह हुआ  हार का मुंह  देखना पड़ा। उधर, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से टीम इंडिया को हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है।

उधर, भारत को हार का स्वाद चखाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का अगला मुकाबला अब  इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगा। ऐसे में  फाइनल में कौन सी टीम विजयी पताका फहराने में सफल रहती है। इसका सभी खेल प्रेमियों को इंतजार रहेगा। वहीं, अगर इस मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम  इंडिया की खराब फिल्डिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का सबब बनी। टीम इंडिया की खराब फिल्डिंग का नतीजा रहा कि मूनी और लैनिंग लंबी पारियां खेलकर अपने टीम के लिए रन बटोरने में सफल रही। इसके अलावा लैनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। उधर, टीम इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत का आउट होना हार का बड़ा कारण बना।