newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023, Ind Vs Aus Final:…तो इन वजहों से टीम इंडिया विश्व कप जीतने का सपना रह गया अधूरा, हार के बने ये बड़े कारण

IND vs AUS Final: न्यूजीलैंड सहित अन्य टीमों के खिलाफ जिन गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। ना जाने क्यों वो सभी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को काफी मायूस किया।

नई दिल्ली। यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फाइनल में आने के बाद क्या हो गया? गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाज तक फिसड्डी साबित हुए। कोई भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। सच कहें, तो कोई भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा या यूं कहें कि हमने कुछ जरूरत से ज्यादा ही उम्मीद कर ली थी। यह सोचकर ही हैरानी होती है कि अब तक इस विश्व कप में कोई भी टीम भारत को ऑलआउट नहीं कर सकी थी, लेकिन अफसोस कंगारुओं ने यह कारनामा कर दिखाया। उन्होंने महज 240 रन पर पूरी टीम इंडिया को ऑलआउट कर दिया।

ना ही कोहली कुछ खास कमाल दिखा सकें ना ही गिल कुछ कर सकें। उधर, श्रेयर अय्यर का बल्ला भी खामोश रहा है, जिसकी वजह से टीम इंडिया कंगारुओं को कोई विशाल लक्ष्य नहीं दे सकी, जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को आसानी हासिल कर लिया। उधर, अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हार को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार है,तो आइए जरा इस रिपोर्ट में जान लेते हैं कि आखिर टीम इंडिया के हार की क्या वजह रही हैं?

खराब फील्डिंग

ऐसा नहीं था कि टीम इंडिया ने कोई खराब स्कोर दिया। क्रिकेट इतिहास में 240 रन के साथ जीत का पताका फहराया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ढीली फील्डिंग ने पूरा माहौल बिगाड़ दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप का खिताब जीतने में नाकाम रही।

शमी, बुमराह, जडेजा कोई नहीं दिखा सका कमाल

उधर, न्यूजीलैंड सहित अन्य टीमों के खिलाफ जिन गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। ना जाने क्यों वो सभी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को काफी मायूस किया।

बल्लेबाजों ने भी किया निराश

इसके अलावा बल्लेबाजों ने भी टीम इंडिया को निराश किया। कई मौके ऐसे भी देखने को मिले जब भारतीय बल्लेबाजों ने लापरवाह भरे शॉट्स खेले, जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आसानी से टीम इंडिया के विकेट चटकाने में नाकाम रही। बहरहाल, अब जो भी हो। एक बार फिर से करोड़ों हिंदुस्तानियों को सपना चकनाचूर हो गया है। आखिरकार हार के पीछे की वजह क्या रही? इसे लेकर काफी लंबे समय तक चर्चा बनी रहेगी।