नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का दिलचस्प मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के प्रशंसक मैदान में अपने-अपने चहेते खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए नजर आ रहे हैं। मैच काफी रोमांचक है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पहले माना जा रहा था कि अगर टीम इंडिया टॉस जीतती है, तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी, लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया उस पर कई क्रिकेट प्रशंसकों ने हैरानी जताई और इस बात पर बल दिया कि टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए था, लेकिन अब मैच के मौजूदा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि रोहित शर्मा द्वारा लिया गया फैसला सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है।
शुरुआती ओवर में ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जबरदस्त दबाव बनाया है। फिलहाल पाकिस्तानी बल्लेबाज टीम इंडिया के आगे ताश के पत्ते की तरह बिखरते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। बता दें कि सोशल मीडिया एक तस्वीर सुर्खियों में आ गई, जिसमें एक शख्स हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लिए हुए। इस तस्वीर के जरिए भारत और इजराइल के बीच एकजुटता को प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है।
विराट कोहली ने अपनी जर्सी बदली और कंधे पर भारतीय तिरंगे रंग की पट्टी पहनी। pic.twitter.com/tUocDA6DD8
— Dharmendraofficialpatel 🇮🇳 (@dharmendra45dc) October 14, 2023
इस तस्वीर के जरिए यह बयां करने की कोशिश की गई है कि इस मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के बीच है। यह तस्वीर अभी काफी तेजी से वायरल हो रही है। सनद रहे कि बीते दिनों फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर जमीन, समुद्र और जल मार्ग से 4 हजार से भी अधिक रॉकेट दागे थे। जिससे दक्षिण इजराइल पूरी तरह से दहल चुकी है। इजराइली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के इस हमले से इजराइल के हजारों नागरिकों की जान जा चुकी हैं, तो वहीं कई अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से झूझ रहे हैं। हालांकि, पीएम नेतन्याहू ने आतंकी संगठन हमास को कड़ा पैगाम दिया है। नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया है कि आगामी दिनों में आतंकी संगठन हमास को भारी कीमत चुकानी होगी। उधर, पीएम मोदी ने भी इस मुश्किल घड़ी में इजराइल का समर्थन करने का ऐलान किया है। बहरहाल, अब यह युद्ध आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।