newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG 1 Test : हैदराबाद टेस्ट में हुआ उलटफेर, इंंग्लिश टीम ने भारत को दी पटखनी, 28 रनों से जीता मैच

India vs England 1 Test: एक वक्त ऐसा लगा कि टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट को आसानी से जीत लेगी। लेकिन इंग्लिश टीम की स्पिन के आगे रोहित की सेना पूरी तरह से लड़खड़ा गई। दूसरी पारी में भारत का बल्लेबाज कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सभी बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए।

नई दिल्ली। क्रिकेट से फैंस को निराश करने वाली खबर मिली है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। दरअसल हैदराबाद टेस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।  राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रन से हराया दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 420 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रन का टारगेट मिला। लेकिन पूरी भारतीय टीम 202 रन ढेर हो गई।

एक वक्त ऐसा लगा कि टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट को आसानी से जीत लेगी। लेकिन इंग्लिश टीम की स्पिन के आगे रोहित की सेना पूरी तरह से लड़खड़ा गई। दूसरी पारी में भारत का बल्लेबाज कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सभी बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए। कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं आर अश्विन और श्रीकर भरत ने 28-28 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने दूसरी पारी में शानदार 196 रन की पारी खेली। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस मैच के हीरो ओली पोप रहे है।

हैदराबाद टेस्ट मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लिश टीम की पहली पारी 246 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और 420 रन बनाए। भारत पहला टेस्ट जीतने के लिए 231 बनाने थे। लेकिन पूरी भारतीय टीम 202 रन पर सिमट गई।

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा। वहीं तीसरा टेस्ट गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 15-19 फरवरी के बीच खेला जाएगा। चौथा टेस्ट रांची में 23-27 फरवरी, सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट धर्मशाला में 7-11 मार्च को खेला जाएगा।