धर्मशाला। भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच सीरीज में 4-1 से हरा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में 5वें और अंतिम टेस्ट मैच को भारत ने पारी और 64 रन से अपने कब्जे में कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन ठोके थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी के सामने बड़ा लक्ष्य था और इसे हासिल करने में मेहमान टीम नाकाम रही। मैच का आज तीसरा दिन था और अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके। एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और इंग्लैंड को आखिरकार मैच गंवाना पड़ा। इस मैच और सीरीज को जीतने से टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर बनी हुई है।
In the air and taken by Jasprit Bumrah! 💪
Kuldeep Yadav with the final wicket 😃
End of the match and series in Dharamsala ⛰️
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wlOYofabuC
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में स्पिनर आर. अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। अश्विन ने अब तक 36 मैचों में पारी में 5 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की दूसरी पारी की हालत इतनी खराब थी कि 103 रन पर ही उसके 5 बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए थे। लंच से ठीक पहले अश्विन ने बेन स्टोक्स को 2 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर चलता किया था। इंग्लैंड की मैच में हालत ये रही कि 141 के स्कोर पर उसे लगातार दो झटके लगे। जब जसप्रीत बुमराह ने टॉम हार्टले और मार्क वुड को आउट कर दिया। हार्टले 20 और वुड बगैर खाता खोले पैवेलियन चले गए।
इंग्लैंड की पारी बिल्कुल निराशाजनक रही। 92 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। बेयरस्टो ने इससे पहले रन बनाने की भरपूर कोशिश जरूर की। अपने 100वें टेस्ट मैच में बेयरस्टो ने 31 गेंद खेलकर 3 छक्के और 3 चौके लगाकर 39 रन बनाए।