नई दिल्ली। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया अब तक पांच मुकाबले जीत चुकी है। वहीं, आज इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजों को 230 रन का लक्ष्य दिया। जिसे शमी-बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ने टीम इंडिया ने हासिल से कर लिया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।
IND vs ENG Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।
🚨 Toss and Team Update 🚨
England win the toss and elect to bowl in Lucknow.
A look at #TeamIndia‘s Playing XI 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oIo82skT3v
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
LIVE UPDATE:-
टीम इंडिया ने लगाया जीत का सिक्सर
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से हार का स्वाद चखाया है। शमी-बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी। उनके बैट्समैनों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर कर रख दिया।
CWC2023. India Won by 100 Run(s) https://t.co/Jki6Vd2GY0 #INDvENG #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
इंग्लैंड को आंठवा झटका
भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने लियाम लिविंग्टन को 27 रन के स्कोर पर lbw कर वापस भेजा। इंग्लिश टीम ने 30 ओवर में 101 रन बनाए हैं।
मुश्किल में टीम इंडिया
भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी हैं और उनके पास आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी बची है। लियाम लिविंग्स्टन और क्रिस वोक्स के बाद कोई दमदार बैटर नहीं. 25 ओवर में टीम का स्कोर 6 विकेट पर सिर्फ 86 रन बने हैं।
इंग्लैंड को छठा झटका
इंग्लैंड को छठा झटका मोईन अली के रूप में लगा है। दरअसल, कलदीप यादव ने 15 रन पर ही केएल राहुल को कैच कराकर मोईन को चलता कर दिया।
मुश्किल में अंग्रेजी टीम
कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी है। अंग्रेजी बल्लेबाजों का खेलना दुभर हो चुका है। भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजी बैट्समैनों को पवेलियन रवाना कर दिया है। 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर 5 विकेट पर 68 रन है।
कुलदीप ने बटलर को भेजा पवेलियन
भारतीय गेंदबाजी कुलदीप यादव ने जोश बटलर को पवेलियन रवाना कर दिया है।
इंग्लिश टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को फ्लॉप कर दिया है। टूर्नामेंट में बेहद औसत प्रदर्शन करने वाली मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम टॉप ऑर्डर के नाकाम होने से मुश्किल में नजर आ रही है। 12 ओवर में 4 विकेट पर स्कोर 42 रन है।
शमी को दूसरी बड़ी सफ़लता
वहीं, मोहम्मद शमी ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है। शमी ने पहले बेन स्टोक्स और अब जॉनी बेयरस्टो की गिल्लियां बिखेरी हैं।
शमी ने झटका विकेट
मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी टीम के समक्ष अपना जौहर दिखाया है। इंग्लैंड के अनुभवी बेन स्टोक्स को शून्य पर क्लीन बोल्ड करके वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। पिछले 3 ओवर में इंग्लैंड ने 3 बड़ा विकेट गंवाया है।
हैट्रिक पर बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन कर मैच में टीम को वापसी कराई है. डाविड मलान को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर जो रूट को बिना खाता खोले lbw कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। आखिरी दो गेंद पर विकेट लेने के बाद अब बुमराह अगले ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर सकते हैं।
इंग्लैंड को पहला झटका
भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने पहली सफलता हासिल की है। इंग्लैंड के ओपनर डाविड मलान को 16 रन के स्कोर पर उन्होंने क्लीन बोल्ड करते हुए इंग्लैंड को पहला झटका दिया।
इंग्लैंड को मिला 230 रन का टारगेट
भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शीर्ष क्रम मोर्चा संभालने से पहले ही ढह गया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 229 रन बनाए। भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो इस विश्व कप में अब तक ऑलआउट नहीं हुई है।भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
रोहित हुए आउट
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा शतक जड़ने से चूक गए।
CWC2023. WICKET! 36.5: Rohit Sharma 87(101) ct Liam Livingstone b Adil Rashid, India 164/5 https://t.co/Jki6Vd2GY0 #INDvENG #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
कप्तान रोहित शर्मा ने 66 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह खाता नहीं खोल सके थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 86, अफगानिस्तान के खिलाफ 131, बांग्लादेश के खिलाफ 48 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन की पारी खेली थी। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन है। रोहित फिलहाल 69 गेंद पर 57 रन और केएल राहुल 37 गेंद पर 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है।
Leading from the front 👌👌#TeamIndia Captain Rohit Sharma brings up his 54th ODI half-century 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/vRhkDcM4N4
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
भारत को तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है। श्रेयर अय्यर क्रिस वोक्स की गेंद पर मार्क वुड को कैच दे बैठे। श्रेयस 4 गेंद बनाकर पवेलियन लौटे।
CWC2023. WICKET! 11.5: Shreyas Iyer 4(16) ct Mark Wood b Chris Woakes, India 40/3 https://t.co/Jki6Vd2GY0 #INDvENG #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
भारत को दूसरा झटका
भारत को दूसरा झटका विराट कोहली के आउट होने के रूप में लगा। विराट बिना खाता खोले आउट हो गए। नौंवी गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में विराट ने स्टोक्स को कैच दे दिया।
CWC2023. WICKET! 6.5: Virat Kohli 0(9) ct Ben Stokes b David Willey, India 27/2 https://t.co/Jki6Vd2GY0 #INDvENG #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
टीम इंडिया को पहला झटका
पहला को पहला झटका लगा है। गिल आउट होकर पवेलियन लौट गए। अब विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
CWC2023. WICKET! 3.6: Shubman Gill 9(13) b Chris Woakes, India 26/1 https://t.co/Jki6Vd2GY0 #INDvENG #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं, अगर रोहित शर्मा टॉस जीतने में सफल रहते तो पहले गेंदबाजी का करने का ही फैसला करते हैं, लेकिन टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करके अभी तक सभी टीमों को हार का ही स्वाद चखाया है। उधर, बात प्लेइंग-11 की करें, तो ना ही इंग्लिश टीम ने कोई फेरबदल किया है और ना ही कप्तान रोहित शर्मा ने कोई बदलाव किया है, जिससे एक बात साफ है कि आज के मैच में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव दोनों ही खेलते दिखेंगे।
गिल ने चौके के साथ शुरू की पारी
उधर, रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने चौके के साथ अपना खाता खोला।
पहला ओवर रहा मेडन
डेविड विली का पहला ओवर मेडन रहा। उन्होंने अपने ओवर में कोई रन नहीं दिया। विली ने सारी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी। ध्यान दें, तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच काफी उपयोगी साबित हो रही है।